हाजी मस्तान के संगठन का पदाधिकारी निकला शातिर बदमाश

सेंधमारी, हत्या का प्रयास जैसे 22 मामलों का आरोपी गिरफ्तार
सेंधमारी की 7 वारदातें उजागर; 7 लाख का माल बरामद
पिंपरी। अंडरवर्ल्ड डॉन से समाजसेवी तक का सफर तय करनेवाले हाजी मस्तान के भारतीय माइनॉरिटीज सुरक्षा महासंघ नेशनल पार्टी का पदाधिकारी शातिर बदमाश निकला है। इस संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष रहे इस शातिर को पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस के डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) ने धरदबोचा है। उसके समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सेंधमारी की सात वारदातें उजागर की गई हैं। साथ ही करीबन सात लाख रुपए का माल भी बरामद किये जाने की जानकारी पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
प्रकाश उर्फ नानाभाऊ शंकर लंके (44, निवासी कस्तूरबा सोसाइटी, अनिरुद्ध अपार्टमेंट, विश्रांतवाड़ी, पुणे), समीर उर्फ सलीम मेहबूब पहलवान शेख (39, निवासी हिंजवड़ी- मारुंजी रोड, लक्ष्मी हाइट्स, पुणे) और ओंकार विभीषण काले (18, निवासी आनंद पार्क लेन 2, भैरवनगर, धानोरी रोड, विश्रांतवाड़ी, पुणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं। इनमें से प्रकाश लंके भारतीय माइनॉरिटीज सुरक्षा महासंघ नेशनल पार्टी का महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष है। उसके खिलाफ पुणे शहर के विश्रांतवाड़ी, विमानतल, खड़की और पुणे ग्रामीण पुलिस के लोणीकन्द पुलिस थानों में चोरी, सेंधमारी, हत्या का प्रयास, मारपीट जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं समीर उर्फ सलीम शेख के खिलाफ पुणे लोहमार्ग पुलिस और लोनावला शहर पुलिस थाने में हत्या और अन्य संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस आयुक्त के मुताबिक, 14 जनवरी के तड़के पिंपरी चिंचवड़ के वाकड़ पुलिस थाने की सीमा में सवा लाख रुपए की सेंधमारी की वारदात हुई थी। इस बारे में पंकज पांडुरंग पाटिल (28, निवासी वाकड़, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है। छानबीन के दौरान तकनीकी जांच में इस वारदात में शातिर बदमाश प्रकाश लंके और उसके साथियों के शामिल रहने की जानकारी मिली। इसके अनुसार, वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ विवेक मुगलीकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संतोष पाटिल, डीबी के सहायक निरीक्षक संतोष पाटिल, सिद्धनाथ बाबर, उपनिरीक्षक दीपक कादबाने, कर्मचारी विभीषण कानहेरकर, बाबाजान इनामदार, राजेंद्र मारने, दीपक भोंसले, बापूसाहेब धुमाल, विक्रम जगदाले, जावेद पठान, नितिन ढोरजे, विजय गंभीरे, विक्रम कुदल, नितिन गैंगजे, सूरज सुतार, शाम बाबा, सचिन नरुटे, तात्या शिंदे, प्रशांत गिलबिले, कौंतेय खराडे, नूतन कोंडे की टीम ने धरपकड़ करते हुए उपरोक्त तीन आरोपियों को धरदबोचा। उनके पास से वाकड़ पुलिस थाने में दर्ज सेंधमारी की 5 और हिंजवड़ी व वडग़ांव मावल थाने में दर्ज एक- एक कुल 7 वारदातें उजागर हुई हैं और करीबन सात लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।