हेगीबिस तूफान : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई

 

संयुक्त राष्ट्र, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि जापान में हेगीबिस तूफान में मरने वाले लोगों और तबाही के कारण वे बहुत दुखी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को टोक्यो शहरी क्षेत्र समेत पूरे जापान में हेगीबिस तूफान के कारण लगभग 35 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लापता हो गए। तूफान के कारण कई नदियां उफान पर आकर रिहायशी इलाकों में बहने लगी और लगभग 3,76,000 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

Bullet train rail yard is seen flooded due to heavy rains caused by Typhoon Hagibis in Nagano, central Japan, October 13, 2019

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने एक बयान में मृतकों के परिजनों तथा जापान की सरकार और जनता के प्रति गहरा शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

13 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुटेरस ने जलवायु के लिए निवेश करने की जरूरत पर बल दिया और क्षेत्र में जापान को महत्वपूर्ण अगुआ की भूमिका देने निभाने के लिए कहा।

Defence force helicopter flying over residential areas flooded by the Chikuma river following Typhoon Hagibis in Nagano, central Japan, October 13, 2019

बयान में उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र दुख की इस घड़ी में जापान की सरकार और जनता के साथ है।

Areas flooded by the Chikuma river following Typhoon Hagibis in Nagano, central Japan, October 13, 2019

visit : punesamachar.com