फिर से बनना था ‘हीरो’, इसलिए वझे ने किया इतना खतरनाक ‘स्टंट’  

मुंबई. ऑनलाइन टीम : एंटीलिया के बाहर जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो से जुड़े प्रकरण में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। केंद्र में अभी मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वझे ही हैं। राजनीतिक आकाओं की शह पर वझे पूरी तरह अपने षड्यंत्र में सफल हो भी गए थे, लेकिन ऐन वक्त पर एनआईए की इंट्री से सब गड़बड़ हो गया और हीरो बनने के चक्कर में वझे सलाखों के पीछे पहुंच गए।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि वास्तव में वो वझे जो चाहते थे, उसे हासिल करने में सफल भी रहे थे। मुंबई पुलिस के सामने साबित करना चाहते थे कि वो एक बम की साजिश को हल करने के रूप में काफी अच्छे हैं। फिर से लाइमलाइट में आने के लिए घटना को अंजाम दिया गया। इसे एक तरह से ‘स्टंट’ भी कहा जा सकता है। डिपार्टमेंटल स्टंट।

इसका फायदा हुआ भी, उन्हें स्कॉर्पियो कार मामले की जांच दी गई और चार दिनों के दौरान उन्होंने जांच को संभाला और जो गलतियां 25 फरवरी को की थीं, उन्हें ढंकने की भी कोशिश की, जिसमें सीसीटीवी फुटेज मिटाना शामिल है, लेकिन वझे ने शायद यह कभी नहीं सोचा होगा कि इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी जाएगी और वो अपनी खोई हुई इज्जत वापस पाने में वो असफल हो जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि सचिन वाजे पर शक तब हुआ, जब मनसूख हिरेन की मौत हुई।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के इस अधिकारी ने इस षड्यंत्र को कुछ इस तरह रेखांकित किया कि सचिन वझे ने ही 25 फरवरी को खुद स्कॉर्पियो कार चलाई थी। इसके अलावा मुंबई पुलिस की एक इनोवा उनके पीछे थी। अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो को पार्क करने के बाद वो इनोवा में बैठ कर चले गए। हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि वो इस निष्कर्ष तक कैसे पहुंचे।

इस बीच, एनआईए ने एक काले रंग की मर्सिडीज को जब्त किया है, हालांकि इसके मालिक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जांच में पता चला है कि कार का इस्तेमाल सचिन वझे ने ही किया था। कार में से स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट, पांच लाख रुपये से अधिक की नकदी, एक नोट गिनने की मशीन और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इसी गाड़ी को मनसुख हिरेन ने 17 फरवरी को इस्तेमाल किया था। एनआईए ने केरोसिन और डीजल से भरे कुछ कंटेनर्स को भी बरामद किया है। संभवत: इनका इस्तेमाल स्कॉर्पियो चालक द्वारा पहने गई पीपीई किट को जलाने के लिए किया गया था। बता दें कि अंबानी के घर के बाहर सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर को पीपीई किट पहने देखा गया था।