कश्मीर में मानवीय पहुंच पर वार्ता आगे बढ़ने की गुटेरेस को उम्मीद

संयुक्त राष्ट्र (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आशा जाहिर की है कि कश्मीर में मौजूदा हालात के तहत इलाके में जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार अधिकारियों द्वारा बातचीत आगे बढ़ सकती है। यह जानकारी उनकी सहयोगी प्रवक्ता एरी कानेको ने दी। कानेको ने शुक्रवार को कहा, “हम जानते हैं कि हमारे मानवाधिकार संपर्क भारत सरकार के साथ विभिन्न स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं। इसलिए हमें उम्मीद है कि इन संपर्क से क्षेत्र तक पहुंच की अनुमति मिल जाएगी।”

इस दौरान वह एक संवाददाता के सवाल का जवाब दे रही थीं। उनसे पूछा गया था कि क्या संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेट द्वारा कश्मीर में कोई मानवीय दल को भेजे जाने के अनुरोध पर भारत को सहमत किया जा सकता है?

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि वार्ता के लिए वर्तमान स्थिति के मद्देनजर पहुंच की अनुमति देने की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है।”

दरअसल मानवाधिकारों के लिए पूर्व उच्चायुक्त जिद राद अल हुसैन ने कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति की अंतर्राष्ट्रीय जांच और नियंत्रण रेखा के दोनों ओर अपने कार्यालय की पहुंच सुनिश्चित कराने का आह्वान किया था। यही बात बैचेलेट ने भी दोहराई थी।

भारत ने हालांकि उच्चायुक्त स्टाफ को यह कहते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया है कि यह देश का आंतरिक मामला है, जिसमें स्वतंत्र न्यायपालिका और मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए तंत्र मौजूद है।

मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर) के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने गुरुवार को कश्मीर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सूचना तक पहुंच और शांतिपूर्ण विरोध को लागू करने के लिए भारत सरकार से आग्रह किया था।