Airtel ग्राहकों के लिए गुड़ न्यूज़, प्रीपेड पैक समाप्त होने के बाद ये फायदा मिलेगा 

नई दिल्ली, 17 नवंबर : भारती एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड वाउचर्स के लिए ऑफर किये गए पोस्ट पैक बेनिफिट की  जानकारी दी है।  पोस्ट पैक बेनिफिट्स सभी ग्राहकों के लिए है।  जो एक वैध प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे है।  यह वह बेनिफिट्स है ।  जो कंपनी डेली या  महीने में  मिलने वाले डेटा, वॉइस या एसएमएस बेनिफिट्स समाप्त होने के बाद ऑफर किया जाता  है।

यानी एयरटेल ने 599 रुपए का प्रीपेड प्लान में डेली बेनिफिट्स मिलता है।  पोस्ट पैक बेनिफिट्स जिस वक़्त इफ़ेक्ट में आएगा,  जिस वक़्त यूजर्स डेली डेटा बेनिफिट समाप्त होगा।  साथ ही एयरटेल ने अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर, डेली एसएमएस कोटा सहित अन्य दूसरे ऑफर मिलेगा।  जाने इस विषय में

भारती एयरटेल के अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान में कंपनी 19 रुपए, 129 रुपए, 149 रुपए, 197 रुपए, 199 रुपए, 219 रुपए, 249 रुपए, 279 रुपए, 289 रुपए, 297 रुपए, 298 रुपए, 349 रुपए, 379 रुपए, 398 रुपए, 399 रुपए, 448 रुपए, 449 रुपए, 497 रुपए, 499 रुपए, 558 रुपए, 598 रुपए, 599 रुपए, 647 रुपए, 698 रुपए, 1498 रुपए, 2498 रुपए और 2698 रुपए का ऑफर करता है।  इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है।

 इस सभी प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के दौरान कोई भी फीस नहीं लगता है।

 डेटा बेनिफिट में 199 रुपए, 219 रुपए, 249 रुपए, 279 रुपए, 289 रुपए, 297 रुपए, 298 रुपए, 349 रुपए, 399 रुपए, 448 रुपए, 449 रुपए, 497 रुपए, 499 रुपए, 558 रुपए, 598 रुपए, 599 रुपए, 667, 2498 रुपए और 2698 रुपए का रिचार्ज पैक डेली डेटा बेनिफिट्स साथ आता है।  हर प्लान में मिलने वाला डेली डेटा का लिमिट अलग अलग होता है।  देता समाप्त होने के बाद यूजर्स को 64 Kbps का स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है।

जबकि 19 रुपए, 48 रुपए, 49 रुपए, 79 रुपए, 98 रुपए, 129 रुपए, 149 रुपए, 179 रुपए, 197 रुपए, 251 रुपए, 379 रुपए, 401रुपए  और 1498 रुपए के प्लान में डेटा समाप्त  होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी या वाउचर टेरिफ प्लान के हिसाब से चार्ज किया जा सकता है।  साथ ही 197 रुपए, 297 रुपए, 497 रुपए और 647 रुपए का प्रीपेड प्लान फर्स्ट टाइम रिचार्ज के तहत केवल नए एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।