ऑटो ड्राइवर की बेटी ने 10वीं में हासिल किये 98.31%

अहमदाबाद: गुजरात बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में आफरीन शेख ने 98.31 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने तमाम परेशानियों को मात देकर यह मुकाम पाया है।  अहमदाबाद की रहने वाली आफरीन के पिता एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं। अपनी कामयाबी पर आफरीन कहती हैं कि वह हमेशा पढ़ती रहती थीं। वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और उनका परिवार भी यही चाहता है। आफरीन को पढ़ाई करने के लिए उनके परिवार वाले प्रोत्साहित करते रहे हैं। उनके पिता शेख मोहम्मद हमजा कहते हैं कि वह अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते हैं। जीएसईबी आधिकारिक रूप से दसवीं कक्षा की सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) की परीक्षा मार्च में लेता है। इस साल दसवीं कक्षा के एग्ज़ाम 12 से 23 मार्च के बीच हुए थे।