PF अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! EPFO ने लिया ‘यह’ बड़ा फैसला

समाचार ऑनलाइन- कर्मचारी भविष्य-निधि संस्था या ईपीएफओ का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने तीन साल के लिये दो कोष प्रबंधकों यूटीआई एएमसी और एसबीआई म्यूचुअल फंड की नियुक्ति का निर्णय लिया है.

इसी निर्णय के तहत रिटायरमेंट फंड मैनेजर ईपीएफओ ने 21 अगस्त को यूटीआई एएमसी और एसबीआई म्यूचुअल फंड  को तीन साल के लिए अपने फंड मैनेजर  के रूप में नियुक्त किया है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईपीएफओ न्यासियों की बैठक में समस्या में फंसे दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) के बांड में करीब 700 करोड़ रुपये के निवेश को समय से पहले भुनाने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी गई हैं.

प्राप्त जानकारी अनुसार फिलहाल कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन 2,000 रुपये करने के प्रस्ताव को टाल दिया गया गया है क्योंकि कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने पेंशन के रूप में अधिकतम राशि की मांग की है।

क्या होता हैं पीएफ…

 हर महीने मिलने वाली सैलरी से PF का 12 फीसदी पैसा कटता है जो EPFO में जमा होता है. जबकि 12 फीसदी कंपनी की तरफ से दिया जाता है. कंपनी जो योगदान देती है उसमें 8.33 फीसदी पेंशन योजना में जाता है और बाकी 3.67 फीसदी EPF में डाला जाता है.

इस पर फैसला जल्द संभव

सरकार न्यूनतम पेंशन में वृद्धि संबंधी बात ईपीएफओ से कर चुकी है. इसको लेकर श्रम मंत्री संतोष गंगवार भी कह चुके हैं कि, ईपीएफओ पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है