Gravity Foundation | ग्रेविटी फाउंडेशन की पहल ! देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में बाल्हेगांव विकास योजना का उद्घाटन

पुणे : Gravity Foundation | ग्रेविटी फाउंडेशन ने ३ अक्टूबर, २०२१ को बाल्हेगांव विकास योजना (balhegaon vikas yojana) का वर्च्युअल उद्घाटन और शुभारंभ किया, जिसमें बाल्हेगांव के सरपंच और ग्रामीणों ने लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से औरंगाबाद में भूमि पूजन किया और इस पहल की शुरुआत की. महाराष्ट्र  (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), उज्ज्वल निकम (adv ujjwal nikam) (इंडियन स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर) और मीहीर कुलकर्णी (Mihir Kulkarni) (Chairman, Gravity Group) (अध्यक्ष, ग्रेविटी ग्रुप) ने देश की विभिन्न हिस्सों से इस वर्चुअल लॉन्च में भाग लिया. देशभर में चल रही महामारी की स्थिति को देखते हुए ग्रेविटी फाउंडेशन (Gravity Foundation) ने इस प्रकार से वर्चुअल लॉन्च किया, जो सफल रहा.

 

ग्रेविटी फाउंडेशन (Gravity Foundation) ने गांव की उन्नति के लिए औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के एक छोटे से गांव बाल्हेगांव को गोद लिया है. सिंचाई, सड़क निर्माण, पुस्तकालय, जिम, जल शुद्धीकरण, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्वच्छता सुविधाएं जैसी कई कार्य इस विकास प्रक्रिया का हिस्सा हैं.

 

इस अवसर पर देवेंद्र फडणवीस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचारों की प्रस्तुति में कहा, ग्रेविटी ग्रुप का बाल्हेगांव विकास कार्य (Balhegaon Development Work) समाज कल्याण में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सहयोग का सबसे अच्छा उदाहरण है. वे आगे कहते हैं, मैं मीहीर कुलकर्णी (Miheer Kulkarni) की इस विकास पहल की सराहना करता हूं, यह सामाजिक दायित्व का सबसे प्रभावी तरीका है. बाल्हेगांव के विकास में कई तरह के अभियान शामिल हैं, जिनमें से एक है स्वास्थ्य सेवा (Health Service) में सुधार , जो देश की हालिया महामारी के लिए में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है और मुझे विश्वास है कि यह परियोजना बाल्हेगांव के निवासियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी.

 

मैं इस परियोजना का तहे दिल से समर्थन करता हूं, और भविष्य में जिस भी मदद की आवश्यकता होगी, मैं प्रदान करूंगा. यह एक अद्भुत परियोजना है, और मुझे विश्वास है कि हम सभी इसे सफल बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

 

 

उज्ज्वल निकम (इंडियन स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) ने ग्रेविटी ग्रुप को शुभकामनाएं दीं और बाल्हेगांव विकास योजना को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से विकास कार्यों पर ध्यान देंगे. साथ ही, स्वार्थी और प्रगति में बाधा डालने वाले बुरे इरादों वाले व्यक्तियों को दूर रहने की उन्होंने सलाह दी. उन्होंने लोगों से ग्रेविटी फाउंडेशन (Gravity Foundation) के साथ मजबूती से खड़े होने और उनके सामाजिक कार्यों के लिए उनका समर्थन करने की अपील की.

 

बाल्हेगांव के विकास के अलावा, ग्रेविटी फाउंडेशन प्राकृतिक आपदाओं, गरीबों के विकास (Development) और रोजगार(Employment) के अवसर निर्माण करने के लिए भी कार्यरत है.

 

ग्रेविटी ग्रुप के चेयरमैन मीहीर कुलकर्णी ने कहा,बाल्हेगांव विकास योजना शुरू करते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है. 1400 लोगों की आबादी वाले इस गांव का विकास और समाज की बेहतरी के लिए हमारा यह छोटा सा योगदान है.

 

वह आगे कहते हैं, “मेरे पूर्वज और परिवार बाल्हेगांव से हैं, इसलिए विकास कार्य का यह प्रयास मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि इस गांव का प्रत्येक परिवार अपना जीवनस्तर सुधारें.

 

Pune | तीन सदस्यीय प्रभाग रचना पर आखिर कर मुहर लगी