‘द गॉर्जियस क्वीन ऑफ महाराष्ट्र’ प्रतियोगिता का ‘ग्रैंड फिनाले’ पुणे में आयोजन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – व्हाईट डिव्हाईन इव्हेंट्स और डॉक्टर ऑन कॉल बाय पिनॅकल ग्रुप की ओर से ‘द गॉर्जियस क्वीन ऑफ महाराष्ट्र 2019’ इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता का अंतिम समापन (ग्रॅन्ड फिनाले) इस सोमवार यानि की 18 नवंबर को शाम 6 बजे पुणे-बंगलौर हाईवे के नजदीकी स्थिति नवले लॉन्स में आयोजन किया जायेगा।

‘डॉक्टर ऑन कॉल’ ऐप किया जायेगा लॉन्च –
बता दें कि इसी कार्यक्रम के दौरान ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ इस मोबाइल ऐप का उद्घाटन भी होने जा रहा है। इसकी जानकारी संयोजिका और व्हाईट डिव्हाईन की संस्थापक डॉ. पल्लवी प्रसाद और ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ के प्रकल्प अधिकारी राजेश पिल्लेवार ने प्रेस कॉन्फरन्स में दी।

डॉ. पल्लवी प्रसाद ने कहा –
इस दौरान डॉ. पल्लवी प्रसाद ने कहा कि, ‘इस प्रतियोगिता का यह दूसरा साल है, इस साल की प्रतियोगिता ‘डिप्रेशन अवेअरनेस’ इस संकल्पना पर आधारित है। महाराष्ट्र ने विभिन्न जिलों से ऑडिशन्स और प्राथमिक दौर के जरिए कुल 23 प्रतियोगियों अंतिम समापन के लिए चुना गया है।

कार्यक्रम में ये रहेंगे उपस्थित –
रिप्रेझेंट द महाराष्ट्र’, ‘डिप्रेशन अवेअरनेस’, स्पोर्ट्स, जनरल नॉलेज, कॅटवॉक, इंट्रोडक्शन, सवाल-जवाब जैसे कुल मिलाकर 7 दौर होने वाले है। उसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किए जाएँगे। लगभग 700 दर्शक प्रतियोगिता के अंतिम समापन में उपस्थित रहेंगे इसके अलावा अभिनेत्री शिवानी बावकर, मेघा धाडे, श्वेता मांडे, ग्रुमर चाहत दलाल, उद्योजिका संगीता ललवान निर्देशक केदार गायकवाड, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष चाकणकर आदि उपस्थित रहेंगे’ |

राजेश पिल्लेवार ने कहा –
इस दौरान राजेश पिल्लेवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को सबोधित करते हुए कहा कि ‘इस प्रतियोगिता की थीम मेडिकल क्षेत्र से जुडी है। इस लिए ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ ने इस प्रतियोगिता से जुड़ने का फैसला किया और इसी समारोह में ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ इस अ‍ॅप का विमोचन किया जायेगा पिनॅकल कॉर्पोरेशन प्रा. लि.के संचालक हरीश माहेश्वरी और विट्ठल काकड़े इनकी कल्पना से अ‍ॅप विकसित किया गया है। आम लोगो तक मेडिकल सेवाएँ कम दामों में आसानी से पहुँचे इसलिए डॉक्टर ऑन कॉल अ‍ॅप विकसित किया गया है। डिप्रेशन पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन करने में हमारा सहयोग है, इस बात की हमें ख़ुशी है।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘इस प्रतियोगिता से मिलने वाले डिप्रेशन के उपायों को प्रत्यक्ष जीवन में लाया जा सकता है।’