शिवसेना नेता की राज्यपाल ने की प्रशंसा, राजनीतिक गलियारों में चर्चा

मुंबई : महाविकास आघाडी की राज्य में सत्ता स्थापित होने के बाद से सरकार और राज्यपाल के बीच नोक-झोंक तो कई बार देखने को मिली। वही शिवसेना और राज्यपाल का बीच का संघर्ष तो जगजाहिर है। ऐसे में नांदेड विद्यापीठ दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी ने शिवसेना नेता और उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत की भूरि भूरि प्रशंसा की। इसलिए सभी की भौ चढ गई है।

पिछले डेढ वर्षो से राज्य में शिवसेना विरुद्ध राज्यपाल का राजनीतिक संघर्ष हमेशा देखने को मिला है। ऐसे में नांदेड विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी ने शिवसेना मंत्री उदय सामंत की भूरि भूरि प्रशंसा की है। इसलिए सभी लोग अचंभित हो गए हैं। किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि आप लोगो को शिक्षा मंत्री ने बहुत कुछ कहा इसलिए मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं विद्यापीठ से संबंधित कई मुद्दो पर उनके साथ रहता हूँ। उन्होने जिस तरह से अपनी भावना व्यक्त की है, मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं खासकर के शिक्षा मंत्री का अभिनंदन करता हूँ। इस पर राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई। राज्यपाल और शिवसेना का रिश्ता संघर्ष से समझौते की ओर जा रहा है क्या, इस पर चर्चा चल रही है।