Governor Jagdeep Dhankhar | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर शुक्रवार को पुणे दौरे पर 

पुणे (Pune News), 17 अगस्त : Governor Jagdeep Dhankhar | डेक्कन एजुकेशन सोसायटी (Deccan Education Society) (डीईएस ) नवलमल फिरोदिया लॉ कॉलेज में स्वातंत्रवीर सावरकर स्मृति अभिनव भारत मंच की स्थापना पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनकर (Governor Jagdeep Dhankhar) के हाथों शुक्रवार 20 अगस्त की सुबह 11 बजे होगा।  यह जानकारी कॉलेज के स्थानीय मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष  ऐड, नितिन आपटे (Nitin Apte) ने दी है।

 

ऐड. आपटे ने बताया कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Swatantryaveer Savarkar ) फर्गुसन कॉलेज (Fergusson College) में 1902 से 1905 तक बी ए डिग्री के विद्यार्थी थे।  वहां पर उन्होंने विद्यार्थियों को स्वदेशी आंदोलन को प्रोत्साहन दिया था।  कॉलेज के हॉस्टल के क्रमांक एक के कमरे में वह रहते थे।  उनके रहने वाला कमरा स्वतंत्र स्मृति स्थल के रूप में विकसित किया गया है. इस बिल्डिंग से सटे डीईएस  नवलमल फिरोदिया लॉ कॉलेज की बिल्डिंग है।  सावरकर की यादों को जिंदा रखने के लिए मंच की स्थापना की गई है।  मंच का मुख्य उद्देश्य आम लोग महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बात रख पाएं। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।

इस कार्यक्रम के तहत शनिवार 21 अगस्त को प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रिया चोपड़े (Dr. Priya Chopra) के सामान नागरी कानून (रविवार 22 अगस्त ), अर्थशास्त्री मधुरा आपटे (Madhura Apte) के भारतीय अर्थशास्त्र का अध्ययन (सोमवार 23 अगस्त ), विदेश नीति के जानकार सौरभ जाधव (Saurabh Jadhav) की भारतीय विदेशनीति पॉलिसी (मंगलवार 24 अगस्त ) और संस्था के उपाध्यक्ष महेश आठवले (Mahesh Athawale) की सुशासन और  भारतीय नीतिमूल्य वयवस्था विषय पर व्याख्यान होगा।

 

 

 

Maharashtra unlock | महाराष्ट्र : …. तो फिर से Lockdown ; प्रतिबंध हटाने के पहले दिन मुख्यमंत्री ठाकरे की चेतावनी

Mumbai Unlock Guidelines | मुंबईकरों को राहत; आज से लोगों के लिए मैदान, पार्क, चौपाटी शुरू