Governor Bhagat Singh Koshyari | राज्यपाल शिवनेरी के बाद सिंहगढ़ की चढ़ाई  करेंगे 

पुणे (Pune News), 13 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) दो दिनों के पुणे दौरे (Pune tour) पर आ रहे है।  भारतीय स्वतंत्रता के स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल (Governor Bhagat Singh Koshyari) के हाथों रविवार की सुबह 9. 05 बजे विभागीय आयुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner Office) में ध्वजारोहण होगा।  इसके बाद दूसरे दिन 16 अगस्त को राज्यपाल सिंहगढ़ किले में पैदल जाएंगे।

 

विभागीय आयुक्त सौरभ राव (Saurabh Rao) ने यह जानकारी दी है।  राज्यपाल ने पिछले वर्ष अगस्त में 79 वर्ष की उम्र में पैदल शिवनेरी पर चढ़ाई की थी।

उन्होंने उस वक़्त कहा था, मैं पहाड़ पर चढ़ने वाला आदमी हूं।  ऐसे में गढ़ की चढ़ाई करना मेरे लिए कठिन नहीं है।

————————————————————————————————————————

 

Delta Plus Variant In Mumbai | खतरा बढ़ा ! मुंबई में डेल्टा प्लस से एक की मौत; वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी…

मुंबई (Mumbai News) : मुंबई (Delta Plus Variant In Mumbai) में एक ही दिन में डेल्टा प्लस (Delta Plus Variant In Mumbai) के सात मरीज संक्रमित पाए जाने के बाद चिंता बढ़ गई है। इस वायरस से संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला की मौत (Death) हो गई। खास बात यह है कि इस महिला ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। उसके बाद भी डेल्टा प्लस संक्रमित (Delta Plus Infected) होने के बाद महिला की मौत हो गई।

 

Delta Plus Cases in Maharashtra | विदर्भ में ‘डेल्टा प्लस’ की एंट्री, भद्रावती और अकोला में मिले मरीज

Zika Virus Infection | ……. इसलिए ग्राम पंचायत ने गांव भर में बांटा कंडोम ; पुणे में कोरोना के बाद एक अन्य VIRUS ने बढ़ाई चिंता