सरकारी नौकरी!  इंडियन कोस्‍ट गार्ड में नौकरी करने का अवसर, बिना परीक्षा दिए ‘इस’ आधार पर होगा सेलेक्‍शन

समाचार ऑनलाइन- अगर आपको समुंदर की लहरें पसंद हैं और इनके बीच रहकर काम करना चाहते हैं, तो इंडियन कोस्‍ट गार्ड आपको एक सुनहरा अवसर दे रहा है. आप इंडियन कोस्‍ट गार्ड से जुड़कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन कोस्‍ट गार्ड द्वारा 260 नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन बुलाएं गए हैं.

अगर आप 12वीं पास हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार अधिक जानकारी या  आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं. इसकी आवेदन की प्रक्रिया 26 जनवरी को शुरू होगी, जो कि 2 फरवरी 2020 तक जारी रहेगी.

चयन प्रक्रिया:
बता दें कि इन पदों पर आवेदकों का चयन कक्षा 12वीं में प्राप्‍त अंकों के आधार पर होगा. इसमें सफल होने के बाद चयनित उम्‍मीदवार लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट (PFT) व मेडिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट में बैठ सकेंगे. हालांकि हर सेंटर के लिये कटऑफ अलग-अलग हो सकती है. अंत में जिन-जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा,  उनकी ट्रेनिंग अगस्‍त 2020 से शुरू हो जाएगी.

उम्र सीमा:

आवेदन की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए. ध्यान दें कि SC/ST श्रेणी के उम्‍मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है. वहीं OBC श्रेणी के उम्‍मीदवारों को तीन साल की छूट प्राप्‍त होगी.

शैक्षणिक योग्‍यता:

आवेदक का किसी भी बोर्ड से 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. यह भी आवश्यक है कि 12वीं में छात्र ने गणित और भौतिकी विषयों की पढ़ाई की हो. आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 5 फीसदी की छूट प्राप्‍त होगी.

वेतन:

अगर उम्मीदवार का अंतिम चयन हो जाता है, तो उसे 21700 रुपये बेसिक वेतन के साथ अलाउएंस भी  प्राप्‍त होगा.

visit : punesamachar.com