सरकारी नौकरी : ग्रेजुएट्स को भारत सरकार दे रही मौका, मिलेगा 44,900 हजार वेतन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्नातक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कैबिनेट सचिवालय फील्ड कार्यालय में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए ऑफलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि ये भर्तियां 29 उप फील्ड कार्यालय के पदों पर हो रही हैं। उम्मीदवार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2019 निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण –
फील्ड कार्यालय के लिए 29 पद।

शैक्षणिक योग्यता –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।

आयु –
(01.10.2019 को) उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क –
जनरल / ओबीसी, महिलाओं / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए कोई शुल्क नहीं है।

महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2019

वेतन –
44,900 हजार रुपए। (स्तर 7 )

ऐसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ योग्यता, अनुभव आदि की फोटो कॉपी को पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली -110003 पते पर 12.11.2019 को या उससे पहले भेज सकते हैं।
Advt. नं: 03/19

नौकरी करने का स्थान: नई दिल्ली
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी) और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां  https://cabsec.gov.in/index.php क्लिक करे।

visit : http://punesamachar.com