सरकार अब इस पर लगा रही रोक ! हवाई अड्डों पर फ्री स्टोर से अब केवल एक बोतल शराब ही मिलेगी, वजह भी जान ले ! 

नई दिल्ली, 20 जनवरी : सरकार ने गैर जरुरी सामान के आयात पर अंकुश लगाने के लिए हवाई अड्डों के शुल्क मुक्त स्टोर से अधिकतम एक बोतल शराब खरीदने का नियम लागू करने जा रही है. इस पर फ़िलहाल विचार चल रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉमर्स ,मिनिस्ट्री ने 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह खास सुझाव दिया है. मंत्रालय ने ड्यूटी फ्री स्टोर से एक कार्टन सिगरेट खरीदने की सुविधा को भी बंद करने का सुझाव दिया है.

अभी तक विदेशों से आने वाले यात्री स्टोर से दो लीटर शराब  और एक कार्टन सिगरेट खरीद सकते है.

एक लीटर शराब खरीदने की मंजूरी 
यह सुझाव ऐसे में अहम् हो जाता है जब सरकार देश में गैर जरुरी सामान के आयात  पर अंकुश लगाने के विभिन्न उपायों पर विचार कर रही है. सरकार का मानना है कि गैर जरुरी सामानों के आयात से देश का बिज़नेस घटता है.

50 हज़ार तक के सामान खरीदने पर नहीं देनी होती इम्पोर्ट ड्यूटी

विदेशी यात्रियों को एयरपोर्ट ;पर 50 हज़ार तक के सामान खरीदने पर कोई इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं देनी होती है.

इन सामानों पर बढ़ जाएगी कस्टम  ड्यूटी

मंत्रालय ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और विनिर्माण की वृद्धि में तेज़ी लाने  के लिए आम बजट में कागज, जूते-चप्पल, रबड़ के सामान और खिलौने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही फर्नीचर, रसायन, रबड़, कोटेड कागज और पेपर बोर्ड समेत 300 सामानों पर कस्टम ड्यूटी / इम्पोर्ट ड्यूटी की दर को तार्किक बनाने का प्रस्ताव दिया है.