पूजा चव्हाण मामले में सरकार नहीं कर रही हस्तक्षेप: अजित पवार

मुम्बई : परली की पूजा चव्हाण ने पुणे में आत्महत्या की। इस प्रकरण में शिवसेना के एक मंत्री का नाम सामने आने के बाद विरोधियों ने पुलिस पर दबाब डालने का आरोप लगाया है। इसी बीच पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है। इस विषय पर बोलते हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पूजा चव्हाण मामले में पुलिस जांच कर रही है। कुछ लोगो को कब्ज़े में लिया है। हम पुलिस की जांच प्रक्रिया में कोई मध्यस्थता नहीं कर रहे हैं।

अजित पवार मुम्बई में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि अरुण राठोड़ को गिरफ्तार किया गया है क्या? इस पर पवार ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। हम इसमें कोई मध्यस्थता नहीं कर रहे हैं। जांच चल रही और उसमे से सच्चाई बाहर आयेगी। मैंने पुलिस से सम्पर्क नहीं किया है। बेवजह अगर हम फोन करते रहेंगे तो उसमे राजकीय हस्तक्षेप होने की बात कही जाती है। इसलिए हमने पुलिस से कह दिया है कि निर्भिकता से इस मामले की जांच करे। साथ ही वन मंत्री के गायब न होने की भी बात कही। हमने संजय राठोड़ से फोन पर जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा किया है।

इन तीन जिलो में लॉकडाउन के संकेत

अजित पवार ने राज्य में बढ़्ते कोरोना के मरीजो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कठोर कारवाई की जाएगी।  अकोला, अमरावती और यवतमाल में मरिजो की बढ़्ती संख्या एक गम्भीर विषय है। इसलिए वहा लॉकडाउन का विचार किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।