सरकार के पास नैतिकता नहीं, संजय राऊत के बोलने पर लगाम रखना हित में रहेगा : राम नाइक

कल्याण, 30 नवंबर – महाविकास आघाडी की सरकार की आज अग्निपरीक्षा यानी विश्वासमत हासिल करना है. इससे पहले पूर्व राज्यपाल और भाजपा के सीनियर नेता राम नाइक ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आई सरकार के पास नैतिकता नहीं है. संजय राऊत के बोलने पर लगाम लगाना हित में रहेगा।

  सरकार के पास नैतिकता नहीं है  
मतदाताओं ने महायुति को सपोर्ट दिया था लेकिन राज्य में सरकार बनाने वाली महाविकास आघाडी की सरकार के पास नैतिकता नहीं है. कल्याण में आयोजित रामभाऊ कापसे स्मृति व्याख्यानमाला में राम नाइक बोल रहे थे.

वह काम बोले तो उन्हें और पार्टी के लिए अच्छा होगा 
राज्य में पिछले एक महीने में जो कुछ घटित हुआ वह सही नहीं था. वही दूसरी तरफ जो कुछ हुआ है उस पर अधिक चर्चा करने के बजाय इससे सबक लेकर आगे बढ़ने की जरुरत है. गोवा में संभावित सरकार बदलने को लेकर संजय राऊत दवारा दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए राम नाइक ने कहा कि संजय राऊत गोवा क्या कही भी जा सकते है, लेकिन ये सब बोलते वक़्त अगर उन्होंने खुद पर काबू रखा तो यह उनके और पार्टी के लिए अच्छा होगा।  एक निजी कार्यकर्म में लाइट गुल होने के बाद टोर्च की रौशनी में राम नाइक ने भाषण दिया।