विधानसभा में सावरकर के सम्मान में सरकार लाए प्रस्ताव : सुधीर मुनगंटीवार

मुंबई, 11 फरवरी – 24 फरवरी से शुरू होने जा रहे महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वीर सावरकर का मुद्दा फिर एक बार गर्म हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को वीर सावरकर के सम्मान के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाना चाहिए.

बीजेपी सावरकर पर शिवसेना का रुख जानना चाहती है. सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना तय करे कि सीएम की कुर्सी प्यारी है या वीर सावरकर. हमें एक संदेश देना चाहिए कि हम वीर सावरकर को प्यार करते हैं या नहीं. हम यह भी देखने चाहेंगे कि क्या सावरकर को लेकर उनके दिल में वाकई प्यार है या फिर सिर्फ शब्द हैं?

इस बार 6 मार्च को सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा. महाराष्ट्र में 18 दिन तक सत्र जारी रहेगा. भाजपा ने मांग की है कि 23 दिन तक सत्र चले. बता दें कि सावरकर को भारत रत्न देने के पक्ष में शिवसेना हमेशा से आवाज उठाती रही है. हालांकि, कांग्रेस और एनसीपी की ओर से इसका कई बार विरोध किया जाता रहा है. अब इस मांग के बाद शिवसेना का रुख देखने लायक होगा.