Gopichand Padalkar News | मुख्यमंत्री जनता के पालक होते है, गाड़ी चालक नहीं : पडलकर ने साधा निशाना

सांगली (Sangli News), 21 जुलाई : मुख्यमंत्री जनता के पालक होते है, गाड़ी चालक नहीं, ऐसे शब्दों के साथ भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर (Gopichand Padalkar News) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के पंढरपुर दौरे पर निशाना साधा है।  मुख्यमंत्री खुद गाड़ी चलाते हुए आषाढ़ी महापूजा (Ashadhi Mahapuja) के लिए पंढरपुर गए थे. इसे लेकर भाजपा (BJP) नेताओं दवारा हर दिन निशाना साधा जा रहा है।  अब गोपीचंद पडलकर (Gopichand Padalkar)  ने निशाना साधा है।

गोपीचंद पडलकर (Gopichand Padalkar) ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के पालक होते है, गाड़ी चालक नही. लेकिन इनकी कुर्सी का मोह विट्ठल के दरवार में भी नहीं छूटा। ठाकरे सरकार (Thackeray Government) के नाकारापन की वजह से मनपा कर्मचारियों (municipal employees) की जान पर बन आई है। जो अपने जान की परवाह न करते हुए काम कर रहे है ऐसे  मनपा कर्मचारी यानी कोविड वॉरियर की सुरक्षा गारंटी के अधिकार को खत्म करने यह ठाकरे सरकार निकली है।

केंद्र सरकार (Central Government) के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) मनपा के कर्मचारियों के लिए केवल अमल में लाना है। इस पर खर्च होने वाली निधि केंद्र की है, लेकिन इसके बाद भी सरकार इसकी उपेक्षा कर रही है।

 

पांच बार हाई कोर्ट (High Court) दवारा निर्देश दिए जाने के बाद भी ठाकरे सरकार (Thackeray Government) अपनी जिम्मेदारी को लेकर टालमटोल कर रही है। आम लोग परेशान हो चुके है लेकिन यह सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है.

 

——————————————————————————————

 

Corona vaccination in Pune | सिंगल डोज लेने वाले यात्रियों का RT-PCR अनिवार्य

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – लोहगांव हवाई अड्डे (Lohegaon Airport) और पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) पर उतरने वाले यात्रियों ने यदि टीकाकरण (Corona vaccination in Pune) की दोनों खुराक ले ली हैं, तो प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उन्हें आरटीपीसीआर परीक्षण (RT-PCR test) कराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर वह एक खुराक ली हो तो यात्रा से पहले आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य है।

 

Corona vaccination in Pune | सिंगल डोज लेने वाले यात्रियों का RT-PCR अनिवार्य

Pune Crime | चाकण MIDC में ATM में हुआ ब्लास्ट, सुबह तड़के की घटना