WhatsApp को  Google देगा टक्कर, लेकर आया है ‘यह’ जबरदस्त चैटिंग  App

नई दिल्ली: विश्व में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इसकी नई पॉलिसी के कारण व्हाट्सएप पर बहुत विवाद हुआ। ऐसे में कुछ नए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि टेलिग्राम आया। हालांकि टेलीग्राम को व्हाट्सएप की तरह सफलता नहीं मिली। अब गूगल ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम को टक्कर देने के लिए Gmail एप में एक शानदार फीचर दिया है।

अर्थात जीमेल एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में Google Chat App इंटिग्रेट किया गया है। गूगल चैट एप के माध्यम से यूजर्स को अब मेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए Meet Room का सपोर्ट दिया जाएगा। जिसे पर्सनल अकाउंट के लिए उपलब्ध किया जाएगा। साधारण भाषा में कहे तो यूजर्स को अब एप के नीचे चार टैब मिलेगा। नए चैटिंग फीचर रोल आउट के बाद गूगल की ओर से Hangouts एप बंद किए जा सकते हैं। अभी तक जीमेल यूजर्स हैंगआउट के माध्यम से चैटिंग करते थे।

कैसे करना है इसका इस्तेमाल

–    गूगल के नए चैटिंग फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले जीमेल एप अपडेट करना पड़ेगा।

–    इसके लिए एंड्रॉयड यूजर को Google Play Store और  iOs यूजर्स को Apple App स्टोर पर जाना पड़ेगा।

–    एप अपडेट करने करने के बाद यूजर्स को जीमेल ओपेन करना पड़ेगा। यहाँ पर आपको टॉप लेफ्ट स्क्रीन व सैंडविच बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद साउंड बार ऑप्शन ओपन होगा।

–    इसके बाद स्क्रॉल डाऊन कर सेटिंग ऑप्शन में जाना पड़ेगा।

–    अब पर्सनल अकाउंट चुनना पड़ेगा।

–    यहाँ आपको Chat ऑप्शन दिखेगा। उसे इनेबल करना पड़ेगा।

–    अब जीमेल एप स्टार्ट करें।

–    जीमेल एप के नीचे चैटिंग का ऑप्शन दिखेगा जिससे यूजर्स आसानी से चैटिंग कर पाएंगे।