गूगल ने हुआवेई को एंड्रॉएड अपडेट से रोका

वाशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – गूगल ने चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवेई को झटका देते हुए उस पर एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) में कुछ अपडेट्स करने का प्रतिबंध लगाया है। हुआवेई के नए स्मार्टफोन्स पर लोकप्रिय गूगल एप्स भी नहीं चलाए जा सकेंगे।

गूगल ने यह कदम ट्रंप प्रशासन के हुआवेई को उन कंपनियों की सूची में शामिल करने के बाद उठाया है जिनके साथ अमेरिकी कंपनियां तब तक व्यापार नहीं कर सकतीं जब तक उनके पास लाइसेंस नहीं होता। गूगल ने एक बयान में कहा कि वह आदेश का पालन और मामले की समीक्षा कर रहा है।

हुआवेई ने कोई बयान देने से इंकार कर दिया है। हुआवेई के उपभोक्ता उत्पाद विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रिचर्ड यू ने सिर्फ दो महीने पहले जर्मनी के एक समाचार पत्र से कहा था कि गूगल अगर उनकी कंपनी को एंड्रोएड की सुविधा देने से इंकार करता है तो इसके विकल्प के लिए उनकी कंपनी एक मोबाइल ओएस बना रही है।

गूगल के इस कदम के बाद हुआवेई का एंड्रॉएड लाइसेंस रद्द हो गया है और इसकी डिवाइसेज पर अब एंड्रोएड अपडेट्स नहीं आएंगे और इसके आगामी हैंडसेट पर गूगल एप्स और गूगल प्ले स्टोर की सुविधा मिलेगी। हुआवेई की किसी डिवाइस पर अब यूट्यूब और मैप्स जैसे एप्स नहीं मिलेंगे।