गूगल पिक्सल 3 स्मार्टफोन के बदले चाहिए था रिफंड, बदले में मिला 10 नया पिक्सल 3 स्मार्टफोन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ पिछले कुछ वर्षों में तेज़ी से बढ़ा है और इससे जुड़े एक से एक मजेदार किस्से भी सामने आये है । कुछ किस्से तो ऐसे ही जिसे सुनकर आप चौक जाये लेकिन ये किस्से महज किस्से नहीं नहीं बल्कि हकीकत है । कई बार ऑनलाइन खरीदारी करने वाले को सामान के बदले पत्थर या कोई ऐसा सामान मिला है जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता था । लेकिन एक रेडिट यूजर ने पोस्ट के दौरान कहा कि उसे गूगल पिक्सल 3 के बदले रिफंड चाहिए था लेकिन उसके बदले उसे 10 और स्मार्टफोन मिल गए । है न मजेदार!

रेडिट यूजर चितोस के अनुसार, जब उसने पिक्सेल 3 हैंडसेट लिया था उसमे कुछ खराबी थी । उसने फ़ोन को वापस कर रिफंड करना चाहा। लेकिन रिफंड के बदले यूजर को 10 नए पिक्सेल 3 स्मार्टफोन मिले। इस फ़ोन की बेसिक मॉडल कीमत 68,000 रुपए है. यूजर ने लिखा कि, मुझे हाल ही में ख़राब पिक्सेल 3 स्मार्टफोन के बदले रिफंड चाहिए था । मैं चाहता था कि इसके बदले मैं पिंक मॉडल खरीदू लेकिन मुझे रिफंड में सिर्फ 5500 रुपए ही मिले। गूगल को अभी 62,000 रुपए देने है ।

यूजर ने आगे कहा कि हालांकि जो मॉडल शिप किया गए है वो भी पिंक मॉडल नहीं है । इसमें गूगल की भी गलती है जहां उसने मुझे गलती से 10 मॉडल भेज दिए । लेकिन जब मेरे पास इतने सारे मॉडल आ चुके हैं तो मैं गूगल को ये तब तक वापस नहीं करूँगा जब तक वो मुझे मेरे पैसे वापस नहीं लौटा देते। अगर वो ऐसा करेंगे तो मैं कैश ऑन डिलीवरी के साथ एक फ़ोन रख कर सारे 9 फ़ोन भेज दूंगा।