गूगल को खबरों से हुई करीब 4. 7 अरब डॉलर की कमाई

वाशिंगटन : समाचार ऑनलाईन – दुनियाभर की कोई भी जानकारी हो हम उसे गूगल पर ढूंढते हैं. सभी लोग अपनी जानकारी दुनियाभर में उपलब्ध हो इस लिए गूगल की मदद लेते हैं । इसका फायदा उठाते हुए खबरों पर बिना कुछ खर्च किये गूगल ने सर्च और खबरों के जरिये 2018 में करीब 4. 7 अरब डॉलर की कमाई हुई थी ।

एक स्टडी में यह जानकारी दी गई
गूगल मीडिया ग्रुप के ऑनलाइन विज्ञापन का बड़ा हिस्सा खुद के पास रखा है. इसलिए कई मीडिया ग्रुप्स की कमाई कम हो गई है । न्यूज़ मीडिया अलायन्स  (एनएमए ) संस्था दवारा की गई एक स्टडी में यह जानकारी दी गई है । यह संस्था अमेरिका के 2 समाचार पत्रों का प्रतिनिधित्व करता है । एनएमएके अध्यक्ष डेविड चैवेर्न ने कहा है कि खबरें गूगल की कमाई का बड़ा हिस्सा है । पत्रकारों दवारा बनाई गई खबरों से गूगल को 4. 7 अरब डॉलर की कमाई हुई है । एनएमए दवारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलिफोर्निया स्थित इंटरनेट कंपनी ने सर्च और गूगल न्यूज़ के जरिये 4.7 अरब डॉलर की कमाई हुई है ।

प्लेटफॉर्म्स और मीडिया इंडस्ट्री के संबंध को ध्वस्त कर देगा

अमेरिका की सभी मीडिया ग्रुप्स का डिजिटल विज्ञापन के जरिये मिले कुल राजस्व 5. 1 अरब डॉलर है. इस राजस्व में गूगल दवारा कलेक्ट की गई ग्राहकों की व्यक्तिगत डाटा की कमाई को नहीं जोड़ा गया है । हर ग्राहक के क्लिक पर ये जानकारियां या डाटा गूगल पर मिलता है । समाचार पत्र फिलाडेल्फिया इन्कवायरर की मालिक कंपनी के सीईओ टेरेंस सी जेड इगर ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म्स और मीडिया इंडस्ट्री के संबंध को ध्वस्त कर देगा। गूगल की ट्रेडिंग में 40% खबरों से होती है. गूगल इसके लिए कोई खर्च नहीं करती है । दुनिया भर की मीडिया ग्रुप्स की हेडलाइंस गूगल दवारा हूबहू इस्तेमाल किया जाता है ।