इस साल अच्छी बारिश का अनुमान, 1 जून तक केरल पहुंच जाएगा मॉनसून 

ऑनलाइन टीम. नई दिल्ली : फिलहाल कोरोना संक्रमण के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लागू हैं और ऐसी स्थिति में अर्थव्यवस्था पर भी चोट पहुंच रही है। इस बीच, मॉनसून को लेकर राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 1 जून तक केरल में मॉनसून पहुंच सकता है। आमतौर पर इसी तारीख तक भारत के दक्षिणी हिस्से में मॉनसून दस्तक देता रहा है। भूविज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. राजीवन ने कहा, ‘शुरुआती विश्लेषण से यह संकेत मिलता है कि 1 जून तक मॉनसून केरल पहुंच जाएगा। जैसा कि हमने पहले ही अनुमान लगाया था कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा।  मॉनसून के सामान्य रहने की भविष्यवाणी एक अच्छा संकेत है।

कृषि क्षेत्र से जुड़े जानकारों का मानना है कि गरीब और किसान वर्ग की कमर इस कोरोनाकाल में टूट चुकी है। मानसूनी बरसात अगर समय पर नहीं होती तो हालत और भी खराब हो जाती। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से काफी राहत मिली है। बता दें कि इससे पहले 16 अप्रैल को जाहिर किए गए अनुमान के तहत मौसम विभाग ने बताया था कि इस साल 98 फीसदी बारिश हो सकती है। विभाग का कहना था कि बारिश के अनुमान में 5 फीसदी कम या ज्यादा का अंतर हो सकता है। बीते दो सालों से भारत में मॉनसून औसत से ज्यादा रह रहा है।

जैसा कि सभी मालूम है कि देश की आधी आबादी को आजीविका के लिए खेती पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में भारत में खेती के लिए मॉनसून पर निर्भरता अधिक रहती है। यही नहीं भारत के 89 महत्वपूर्ण जलाशयों में जलापूर्ति के लिए भी मॉनसून का सामान्य रहना जरूरी है। इसलिए अपने देश में समय पर बारिश का खास महत्व है।   अनुमान के मुताबिक केरल में 1 जून को सामान्य समय पर ही आएगा। फिलहाल यह शुरुआती संकेत हैं। भारतीय मौसम विभाग की ओर से मॉनसून के बारे में आधिकारिक जानकारी 15 को दी जाएगी और 31 मई को बारिश के बारे में अनुमान जाहिर किया जाएगा।’

जून से सितंबर के बीच 103% बारिश का अनुमान है। देश के ज्यादातर हिस्से में सामान्य मॉनसून की संभावना है। जुलाई, अगस्त में ज्यादा बारिश होगी। सितंबर में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।

ऐसा है पूर्वानुमान

– जून में औसत का 106% बारिश संभव
– जून में सामान्य बारिश की संभावना 70%
– जुलाई में औसत का 97% बारिश संभव
– जुलाई में सामान्य बारिश की संभावना 75%
– अगस्त में औसत का 99% बारिश का अनुमान
– सितंबर में 116% बारिश का अनुमान