खुशखबरी! अब डाक घर से भी ले सकेंगे ‘LOAN’

समाचार ऑनलाइन – नागरिकों के लिए मोदी सरकार पोस्ट ऑफिस से जुड़ी एक बेहद ही आकर्षक सेवा शुरू करने जा रही है. भारतीय डाक को बैंकिंग सेवा के रूप में तब्दील करने के बाद, ग्राहकों के लिए आए दिन नई और किफायती सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसी कड़ी में पोस्ट ऑफिस अब लोन देने की भी शुरुआत करने जा रहा है. अब आप अन्य बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस से लोन भी ले सकेंगे.

सरकार ने इंडियन पोस्ट को स्मॉल फाइनेंस बैंक में परिवर्तित करने का निर्णय किया है. इससे ग्राहकों को छोटा लोन मिल सकेगा. पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक अभी सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट खोलने, ग्रुप टर्म इंश्‍योरेंस, बिल पेमेंट्स व रिचार्ज, रेमिटेंसेज एंड फंड ट्रांसफर, डोरस्‍टेप बैंकिंग, DoP प्रॉडक्ट पेमेंट और डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रान्‍सफर जैसी सुविधाए दे रहा है. पेमेंट्स बैंक पोस्ट ऑफिस लोन नहीं दे सकता है. हालांकि यह पोस्ट ऑफिस में खोले गए आरडी अकाउंट के एवज में लोन दे सकता है.

जाने देश अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंक

देश में मौजूद स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, FD, RD, लोन, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, रेमिटेंस जैसी सर्विस देते हैं. वर्तमान में देश में 10 स्मॉल फाइनेंस बैंक कार्यरत हैं-

1. Au स्मॉल फाइनेंस बैंक

2. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक

3. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

4. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

5. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक

6. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

7. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

8. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

9. नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

10. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक