खुशखबरी ! घर बैठे लोन देती है ये कंपनी, अब फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर ने किया निवेश 

नई दिल्ली, 25 फरवरी  – Rupeek Fintech एक ऑनलाइन कंपनी है जो सोने के गहने या किसी कीमती समान पर लोन देती है. हाल के महीनो में कंपनी का ग्रोथ शानदार रहा है. इसी कंपनी में फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने निवेश किया है. कंपनी ने कई निवेशकों से 6 करोड़ डॉलर जुटाया है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि टैंगलिन वेंचर पार्टनर्स, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल के बीटीबी वेंचर और कोरिया की केबी इन्वेस्टमेंट कंपनी से फंड जुटाया है.

एक खबर के मुताबिक  Rupeekके जरिये लोन लेने वालो को घर बैठे लोन मिलता है।  कंपनी घर जाकर असेसमेंट करती है और लोन देती है. सितंबर 2019 में कंपनी ने 1. 60 करोड़ डॉलर का लोन बांटा था. कंपनी के फाउंडर और सीईओ सुमित मनियार ने बताया कि कंपनी अभी हर महीने 2. 80 करोड़ डॉलर का लोन देती है. मनियार ने कहा कि गोल्ड लोन लेने वाले नए ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है।  हम भारतीयों को मौका दे रहे है।
10 शहरो में फैला है कारोबार 

  Rupeek का कामकाज फ़िलहाल 10 शहरों में फैला है. एक आंकड़े के अनुसार भारत के घरो में करीब  25000 टन सोना पड़ा है।