खुशखबरी! 156 घा की ऐवरेज देगी यह बाइक, 28 अगस्त को लॉन्च होगी, जानिए

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दे रही है। इसके लिए सरकार ने इस पर लगने वाले टैक्स में कमी की है। इसलिए भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं।  Revolt RV400 इस इलेक्ट्रिक वाहन की चर्चा शुरू हो गई है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है। यह देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल होगा। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक का बाजार में उतारा है। इसकी दिल्ली में प्री बुकिंग शुरू हो गई है। इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं।

बुकिंग कीमत केवल एक हजार रुपए
इस टू-व्हीलर की कीमत एक लाख रुपए हो सकती है। इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक एक हजार रुपए देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। ठर्शीेंश्रीं मोटर्स ने पहली ठत400 बाइक भारतीय बाजार में लाया है। यह कंपनी अपने फ्लैट में 1,20,000 बाइक्स तैयार कर सकती है। यह बाइक काले और लाल रंग में उपलब्ध होगी।

बाईक में 4G LTE सिम
इस बाइक में कनेक्टिविटी के कई नये-नये फीचर्स दिए गए हैं। इसके लिए एक खास स्टैंड दिया गया है। इसमें आप अपने पसंद का स्टैंड चुन सकते हैं। इसके अलावा बाइक में 4G LTE सिम दिया गया है। इसके जरिये बाइक का सभी इंटरनेट आधारित फीचर काम कर सकता है।

एक बार चार्ज में 156 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
इस बाइक को एक बार चार्ज करने पर यह 156 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें रिवोल्ट प्रोर्टेबल  बैटरी चार्जर के अलावा ऑन बोर्ड चॉर्जिंग की सुविधा दी गई है। इस बाइक को 28 अगस्त को लॉच किया जाएगा। अगले चार महीने में यह बाइक अहमदाबाद, हैदराबाद, नागपुर, पुणे, बेंगलुरु व चेन्नई में उपलब्ध कराई जाएगी।