खुशखबरी! ‘इस’ बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया दीवाली गिफ्ट, मिलेगा 1 लाख रुपए का मुफ्त बीमा, जानें

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– त्योहारी सीजन के मौके पर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई बैंक नए-नए ऑफर दे रहे हैं. इसमें HDFC और ICICI बैंक भी शामिल हैं. जानते हैं कि इन बैंकों ने अपने ग्राहकों को क्या खुशखबरी दी है.

ICICI बैंक ने ‘एफडी हेल्थ’ नामक एक विशेष योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, बैंक धारकों को फिक्स डिपॉजिट (सावधि जमा) पर सालाना 6.9% ब्याज मिलेगा. इस एफडी के तहत आपको एक साल के लिए 1 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा मिलेगा. इसके लिए 2 से 3 लाख की एफडी होना जरूरी है. साथ ही इसकी कालावधि कम से कम दो साल तक की होना चाहिए.

18 से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है. इस योजना के तहत, 33 प्रकार की बीमारियों का एक वर्ष के लिए मुफ्त इलाज किया जाएगा. किडनी की खराबी और कैंसर जैसी कई बीमारियों का ईलाज भी इस योजना के तहत किया जाएगा. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए यह लिंक विजिट कर सकते हैं.

https://www.icicibank.com/Personal-Banking/account-deposit/fdxtra/fixed-deposit-health.page?#toptitle

HDFC का विशेष उपहार

होम लोन देने के लिए प्रसिद्ध HDFC बैंक ने ऋण पर लगने वाले ब्याज दर में 0.10% की कटौती की है. इन कटौती के तहत,  वेतनभोगी ग्राहकों के लिए ब्याज दर निचले स्तर पर 8.25% और ऊपरी स्तर पर 8.65% के हिसाब से ब्याज दर वसूली जाएगी. यह नियम 15 अक्टूबर से लागू होगा.

इसका लाभ HDFC के पुराने ग्राहकों के साथ-साथ नए कर्जदारों को भी मिल सकेगा. एचडीएफसी से पहले आंध्र बैंक ने भी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10% की कमी की थी. बैंक ने रेपो रेट को लेकर भी सामान्य ग्राहक को राहत दी थी. अब कई नई योजनाओं और दरों में किए गए  बदलाव से  उपभोक्ताओं द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज दर पहले की तुलना में कम हो जाएगी.

visit : punesamachar.com