Good News | नांदेड़ से मनमाड़ के बीच यात्रियों के लिए खोले जाएंगे राज्यरानी के दस डिब्बे

नांदेड़ : ऑनलाइन टीम – (Good News) मनमाड तक यात्रियों के लिए राज्यरानी एक्सप्रेस (Rajya Rani Express) के दस डिब्बे उपलब्ध करा दिए गए हैं (Good News) । ट्रेन नंबर 07611 नांदेड़ (nanded) से मुंबई सीएसएमटी राज्यरानी एक्सप्रेस (Mumbai CSMT Rajyarani Express) यात्रियों के लिए खुली है। इस ट्रेन के 17 डिब्बों में से 10 डिब्बे नांदेड़ और मनमाड (Manmad Junction) के बीच बंद थे और अब तक यह ट्रेन चल रही थी। 17 में से नांदेड़-परभणी-जालना-औरंगाबाद से नासिक-कल्याण-ठाणे-मुंबई (Nashik-Kalyan-Thane-Mumbai) के यात्रियों के लिए केवल सात कोच उपलब्ध हैं। ये 10 बंद डिब्बे यात्रियों के किसी काम के नहीं थे। ये कोच मध्य रेलवे (Central Railway) द्वारा मनमाड और मुंबई के बीच यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे थे।

नांदेड़ रेल विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन डिब्बों को लॉक करने और चलाने के बजाय केवल नांदेड़ और मनमाड के बीच यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया है। अब नांदेड़ संभाग से मनमाड तक के लिए आरक्षण किया जा सकेगा। इसका उपयोग यात्री मनमाड से उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए करेंगे। इन 10 डिब्बों का इस्तेमाल शिरडी जाने वाले यात्री भी करेंगे। मुंबई जाने वाली अन्य ट्रेनें भी पकड़ी जा सकती हैं। लेकिन, ये दस कोच मनमाड के बगल में आरक्षित नहीं किए जा सकते। ये दस डिब्बे पहले की तरह मध्य रेलवे से मनमाड और अगले रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

ट्रेन नंबर 07672 परभणी से नांदेड़ ट्रेन (अनारक्षित) : ट्रेन नंबर 07665 परभणी से नांदेड़ चलने वाली परभणी से नांदेड़ के बीच उसका नंबर 18 जुलाई से बदलकर नया नंबर 07672 कर दिया। यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। यह वाहन अनारक्षित रहेगा। इसका लाभ यात्रियों को उठाना चाहिए। इस ट्रेन का समय और स्टॉप पहले जैसा ही रहेगा।

साथ ही ट्रेन संख्या 07692 तांडूर से परभणी एक्सप्रेस 17 जुलाई से यह पहले की तरह तांडूर से परभणी के बीच चलेगी। सिकंदराबाद-नांदेड़ के रूप में चलने वाली ट्रेन सिकंदराबाद से तांडूर और नांदेड़ से परभणी के बीच कुछ समय के लिए आंशिक रूप से रद्द कर दी गई थी। गाड़ी संख्या 07691 नांदेड़ से तांडूर एक्सप्रेस यह पहले की तरह 16 जुलाई से नांदेड़ और तांडूर के बीच चलेगी। सिकंदराबाद और तंदूर के बीच ट्रेन कुछ समय के लिए रद्द कर दी गई थी।