खुशखबरी! 10 नवंबर से ‘सस्ता’ होगा SBI का ‘होम’- ‘ऑटो’ और ‘पर्सनल’ लोन, पिछले 8 महीने में 7वीं बार ‘कटौती’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट में कटौती की है। इस साल सातवीं बार, इन दरों में कटौती की गई है. नई दरें 10 नवंबर, 2019 से लागू होंगी। बैंक के इस फैसले से उसके ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा, जबकि होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन वालों को भी बड़ा फायदा पहुंचने वाला है। इस फैसले से ब्याज दरों में कमी होगी और कर्ज के  सप्ताह में भी कमी आएगी।

कितना सस्ता होगा हफ्ता
जिन ग्राहकों ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट के अनुसार ऋण लिया है, उन्हें इस फैसले का बड़ा लाभ मिलेगा। उनके कर्ज का सप्ताह 0.05 तक घट सकता है। आरबीआई द्वारा ब्याज दरें कम करने के कारण कई बैंकों ने अक्टूबर में अपनी ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले एचडीएफसी ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट में 0.05 से 0.10 प्रतिशत की कटौती की थी।