खुशखबर… टीकाकरण परीक्षण के लिए अगले हफ्ते चार राज्यों में पूर्वाभ्यास शुरू होगा 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम

कोरोना संक्रमण से निजात पाने की आस में बैठे लोगों को केंद्र सरकार ने अच्छी खबर दी है। कहा गया है कि योजना के अनुसार, सब कुछ ठीक चल रहा है और अगले सप्ताह से आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में कोविड-19 वैक्सीन की खुराक के लिए एक पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) की योजना बनाई गई है। इस पूर्वाभ्यास में कोविड-19 वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज और परिवहन व्यवस्था का परीक्षण किया जाएगा। साथ ही पर्याप्त दूरी के साथ भीड़ प्रबंधन का भी अभ्यास किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक राज्य दो जिलों में पूर्वाभ्यास की योजना बनाएंगे और इसे विभिन्न सत्रों में जिला अस्पताल, शहरी स्थल, निजी स्वास्थ्य सुविधा, ग्रामीण इत्यादि जगहों पर किया जाएगा। बता दें कि भारत में आठ कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट हैं, जिनमें तीन स्वदेशी टीके शामिल हैं, जो क्लिनिकल परीक्षणों के विभिन्न चरणों में हैं और निकट भविष्य में प्रयोग के लिए तैयार हो सकते हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी ने बताया कि जनवरी से अगस्त महीने तक लगभग 30 करोड़ लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। इस प्रक्रिया में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल होंगे, जिनमें पुलिसकर्मियों व नगरनिगम के कर्मचारियों सहित फ्रंटलाइन पर काम करने वाले शामिल होंगे। इसके बाद उन लोगों तक टीका पहुंचाया जाएगा जिनकी उम्र 50 साल से ज़्यादा है या जिन्हें दूसरी कई बीमारियाँ (को-मॉर्बिडिटीज़) हैं। कुल दो लाख 23 हज़ार नर्सें और दाइयों में से एक लाख 54 हज़ार नर्सों और दाइयों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले आख़िरी साल के छात्रों को भी वॉलिंटयरशिप लिए आमंत्रित किया जाएगा।