खुशखबरी! अब ट्रेन के अंदर भी मिलेगी WiFi की सुविधा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – रेलवे स्टेशन के बाद अब सरकार की तरफ से योजना बनायीं जा रही है कि ट्रेनों के अंदर भी वाई-फाई सर्विस मुहैया कराई जाये। हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ‘केंद्र सरकार अगले चार से साढ़े चार साल में ट्रेनों के अंदर वाई-फाई (WiFi) सर्विस मुहैया कराने की योजना बना रही है। गोयल ने बताया कि वाई-फाई सर्विस भारत के 5150 रेलवे स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध है। अगले साल के अंत तक सभी 6500 स्‍टेशन पर वाई-फाई सर्विस उपलब्‍ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।’

ट्रेन के अंदर इस तरह शुरू किये जायेंगे वाई-फाई –
पियूष गोयल के मताबिक,  यह एक अधिक जटिल टेक्‍नोलॉजी का मुद्दा है। चलती ट्रेन के भीतर वाई-फाई उपलब्‍ध कराने के लिए निवेश की आवश्‍यकता होगी, टॉवर्स लगाने होंगे और ट्रेन के भीतर कुछ उपकरण भी फिट करने होंगे। इसके लिए हमें विदेशी टेक्‍नोलॉजी और निवेशकों दोनों की जरूरत होगी। इसके अलावा गोयल ने कहा कि इससे सुरक्षा पुख्ता होगी, प्रत्येक कोच में लगे सीसीटीवी (CCTV) की लाइव फीड निकट के पुलिस थाने में जाएगी। ट्रेनों के परिचालन के लिए सिग्नल सिस्टम को भी वाई-फाई का इस्तेमाल किया जाएगा।

visit : punesamachar.com