खुशखबरी! अब पेंशन संबधी ‘डी’ फॉर्म भरने की ऑनलाइन सुविधा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पेंशनधारकों व उनके परिवार के सदस्यों को अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय (पीएफ ऑफिस) के बार-बार चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे, क्योंकि पीएफ ऑफिस ने रिटायर्ड कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को फॉर्म डी भरने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। इससे लाभार्थी घर बैठे भी ऑनलाइन के जरिए आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक विवरण के साथ अन्य जानकारी दर्ज करा सकेंगे। इस सुविधा से पेंशन का लाभ लेने वालों को राहत मिली है।

फॉर्म 10 ‘डी’  दस्तावेजों के साथ जमा कराना पड़ता था
पेंशन क्लेम दाखिल करने के लिए पहले रिटायर्डकर्मी व उनके परिवार के सदस्यों को पीएफ ऑफिस में आकर फॉर्म 10 ‘डी’ लेकर संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा कराना पड़ता था। उसके बाद ही पेंशन का क्लेम मंजूर होता था। इस प्रक्रिया में पीएफ ऑफिस के कामकाज में देरी होती थी और काम न होने पर लाभार्थियों पर कार्यालय के चक्कर काटने की नौबत आती थी। इस पर दिल्ली स्थित पीएफ कार्यालय ने लाभार्थियों से ऑनलाइन फॉर्म भरा लेने और साथ ही जरूरी दस्तावेजों की स्कैन या फोटो कॉपी ऑनलाइन सबमिट कराने के निर्देश दिये। इस वजह से अब पेंशन के दावे ऑनलाइन दाखिल कराये जा सकते हैं।

आकुर्डी स्थित पीएफ कार्यालय के आयुक्त अमिताभ प्रकाश ने बताया कि पीएफ कार्यालय ने पीएफ से संबंधित फॉर्म 19, पेंशन निकालने का फॉर्म 10 सी, एडवान्स क्लेम के लिए फॉर्म 31 तथा पीएफ ट्रांसफर हेतु जरूरी फॉर्म 13 को पहले ही ऑनलाइन कर दिया है। पेंशन के लिए कर्मी व उनके परिवार के सदस्यों की पात्रता साबित करने के लिए जरूरी फॉर्म डी भी आकुर्डी पीएफ ऑफिस ने 30 जून से ऑनलाइन लेना शुरू किया गया है। महीनेभर में पेंशन दावों से संबंधित 80 मामले हमने निपटा लिये हैं।

केवाईसी काउंटर शुरू
पेंशन क्लेम्स से संबंधित जरूरी दस्तावेज लेकर आने वाले रिटायर्ड कर्मियों व उनके परिजनों हेतु आकुर्डी ऑफिस में केवाईसी काउंटर शुरू किया गया है। पेंशन क्लेम करने वाले अब आते समय आधारकार्ड, पैनकार्ड व बैंक एकाउंट की अधिकृत जानकारी के साथ काउंटर पर आ सकते हैं। इस काउंटर पर मौजूद कार्यालयकर्मी ऑनलाइन फॉर्म ङ्गडीफ भरने हेतु सहयोग करेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा।