खुशखबरी ! अब मिनटों में मिलेगा पैन कार्ड, IT डिपार्टमेंट ला रहा है नई सर्विस 

नई दिल्ली, 5 नवंबर : पैन कार्ड बनबाने के लिए अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जल्द मिनटों में पैन कार्ड बनवाने की सुविधा लॉन्च करने जा रही है।

 इस सुविधा के तहत  आधार कार्ड के जरिये आवेदनकर्ता की डिटेल्स ली जाएगी। इससे पैन की डिटेल्स को वेरीफाई करना आसान होगा। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार यह सर्विस अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी। इसके तहत उन लोगों को भी पैन कार्ड मिल जाएगा जिसका पैन कार्ड खो गया है।

 इलेक्ट्रॉनिक पैन सुविधा मुफ्त में दी जाएगी

एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक पैन सुविधा मुफ्त में दी जाएगी। ePAN बनवाने के लिए आधार कार्ड की डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा। इसे वेरीफाई करने के लिए आपके पास एक OTP आएगा। पैन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरुरी जानकारियों के आलावा किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की कोई जरुरत नहीं होगी।  

  PAN  जेनरेट होने के बाद आवेदनकर्ता को एक डिजिटल रूप से सिग्नेचर वाला   ePAN  जारी कर दिया जाएगा जिसमे एक QR कोड होगा।

8 दिनों में 62,000 से अधिक  ePAN जारी किये गए

एक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत 8 दिनों में 62,000 से अधिक  ePAN जारी किये गए है
। अब इसे पुरे देश में लागू करने की तैयारी है।