खुशखबरी ! Maruti Suzuki ने 3.69 लाख में लांच किया SUV S-PRESSO, देश की सबसे सस्ती SUV

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने त्‍यौहारी सीजन से पहले नई SUV लांच की। इस चुनौतीपूर्ण दौर में नई एसयूवी लांच करना जोखिम भरा भी हो सकता है। मारुति ने आज भारतीय बाजार में सबसे छोटी और सस्ती SUV 3.69 लाख रुपये में लॉन्च कर दिया है। इस दौरान कंपनी ने कहा कि एस-प्रेसो को भारत और दुनिया के लिए भारत में ही तैयार किया गया है। यह एक बोल्‍ड और पावरफुल एसयूवी है।

ये हैं फीचर्स –
10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ मारुति ने नई मिनी एसयूवी S-Presso को 4 वेरियंट में लांच कर दिया है। यह 6 रंग में उपलब्ध है। S-Presso में 1.0-लीटर का नया BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68PS पावर और 90NM का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) के साथ पेश की गयी है, एक लीटर में 21.7 किलोमीटर की माइलेज देती है। एस-प्रेसो में अपनी श्रेणी में पहला स्‍टी‍यरिंग माउंटेड ऑडियो और वॉयस कंट्रोल सिस्‍टम दिया गया है। एडवांस्‍ड स्‍मार्टप्‍ले स्‍टूडियो एक टच के साथ म्‍यूजिक, एंटरटेनमेंट और नेवीगेशन को हमेशा उपलब्‍ध करना सुनिश्चित करता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्‍पल कारप्‍ले और अन्‍य स्‍मार्टप्‍ले स्‍टूडियो एप्‍स को सपोर्ट करने वाला यूजर फ्रेंडली और वाइब्रेंट ग्राफ‍िक यूजर इंटरफेस है।

S-Press में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स खास हैं। S-Presso के टॉप वर्जन में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स मिलेंगे, मजबूती के लिए इसमें 40 फीसदी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है। इसके टॉप वर्जन में एलाय-व्हील्स दिए गये हैं।

कीमत –
एस-प्रेसो की एक्‍स-शोरूम कीमत 3,69,000 रुपए से शुरू होगी। यह चार वेरिएंट्स में आएगी और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4,91,000 रुपए होगी। यह केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्‍ध होगी। एस-प्रेसो में 1.0 लीट के10 इंजन लगा हुआ है। कंपनी ने बताया कि एस-प्रेसो को पूरे देश में अरेना रिटेल नेटवर्क के जरिये बेचा जाएगा और यह 10 से अधिक सेफ्टी-फीचर्स से सुसज्जित है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के साथ अपने उपभोक्‍ताओं को कई बेस्‍ट-इन-क्‍लास फीचर्स उपलब्‍ध कराएगी।