खुशखबरी ! 1 सितंबर से LOAN हो जायेगा सस्ता, बचेंगे इतने रुपए 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आम जनता के लिए खुशखबरी है। दरअसल 1 सितंबर लोन सस्ता हो जायेगा। जिसमें होम लोन, ऑटो लोन समेत कई लोन शामिल है। 1 सितंबर से कुछ चीजें महंगी मिलेंगी, वहीं कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो सस्ते में उपलब्ध होंगी। लोन सस्ते होने पर आपके पैसों की बचत होगी। महंगाई की बात करें तो 1 सितंबर से लापरवाही से वाहन चालाने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

होम लोन सस्ता – 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसबीआई और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत कई बैंक घर खरीदने के लिए सस्ते में लोन देने वाले हैं। बता दें कि एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि रिटेल लोन की ब्याज दर को रेपो रेट से जोड़कर बैंक ब्याज दर से जुड़े लाभ को सीधे ग्राहकों को पहुंचाएंगे। बता दें कि 1 सितंबर से SBI ने होम लोन पर ब्याज दर 8.05 फीसदी होगी।

Image result for होम लोन सस्ता -

पर्सनल लोन –  
त्योहारी सीजन को देखते हुए एसबीआई ने 20 लाख रुपए का पर्सनल लोन सबसे सस्ती दरों पर देने का दावा किया है। 6 साल की अवधि के लिए 11.90% की बजाय 10.75% पर कर्ज दिया जाएगा। सैलरी अकाउंट वाले ग्राहकों को योनो के जरिए 5 लाख रुपए तक के प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर मिलेगा।

Related image

ऑटो लोन –
एससबीआई ने ऑटो लोन पर एक खास ऑफर दिया है। जिसके जरिए कार लोन लेना भी सस्ता पड़ेगा। एसबीआई के डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो या वेबसाइट के जरिए कार लोन का आवेदन करने वाले ग्राहकों को ब्याज दर में 0.25% की छूट मिलेगी। वेतनभोगी (सैलरीड) ग्राहक कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक लोन ले सकेंगे। 1 सितंबर एजुकेशन लोन की ब्याज दर 8.40% की बजाय 8.25% हो जाएगी।

Image result for ऑटो लोन -