Indian Railways News | यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! अब बिना रिजर्वेशन के भी ‘इन’ 44 ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – (Indian Railways News) कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) की रफ्तार धीमे होने के साथ ही अब ट्रेन (Train) पटरियों पर दौड़ना शुरू कर दी हैं। उत्तर पश्चिमी रेलवे (North Western Railway) लगातार नई ट्रेनों (Train) को रेगुलर की बजाय स्पेशल (Special) बना कर संचालित कर रही है। इसके साथ ही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जनरल की टिकट (general ticket) पर यात्रा भी बैन है। इसी बीच रेल यात्रियों (rail passenger)  के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।

दरअसल रेलवे (Railway) ने यात्रियों को कई ट्रेनों (Train) में बिना रिजर्वेशन (Reservation) यानी जनरल की टिकट पर यात्रा करने की छूट दे दी है। रेलवे ने जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), अजमेर (Ajmer) और बीकानेर ( Bikaner) मंडलों की 44 पैसेंजर और डीएमयू ट्रेनों (DMU Train) में जनरल टिकट से यात्रा करने की छूट दी है। इन 44 ट्रेनों में से जयपुर के लिए 7 ट्रेनें हैं। याद हो कि कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के फैलाव को रोकने के लिए रेलवे (Railway) ने भीड़ कंट्रोल के लिए जनरल यात्रा (general travel) और साथ ही प्लेटफार्म टिकट (platform ticket) पर भी रोक लगा दी थी।

 

बिहार में बाढ़ के वजह से कई जगहों पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है।

समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड (Samastipur Darbhanga Railway Division) के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 10 जुलाई से बंद किया गया है तो वहीं मंडल के सगौली नरकटियागंज रेलखंड (Sugauli Narkatiaganj railway line) पर सात दिनों से ट्रेनों का संचालन रोका गया है।

 

 

Mucormycosis News | बड़ी राहत ! बुलढाणा जिले के 58 मरीजों ने म्यूकोर्मिकोसिस को दी मात

 

Pimpri Chinchwad Crime News in Hindi | जमीन और पुराने विवाद में दिनदहाड़े पीछा करते हुए युवक की निर्मम हत्या