खुशखबरी! तैयार हो गया शानदार पर्यटक निवास, मिलेगी खास सुविधाए! 

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  भीमाशंकर में महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) पर्यटक निवास पर्यटकों की सेवा में सौंप दिया है। महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिमन्यू काले भीमाशंकर मंदिर के  अध्यक्ष सुरेश कौद्रे, ट्रस्टी सुनील देशमुख, प्रादेशिक व्यवस्थापक दीपक हरणे व वरिष्ठ व्यवस्थापिका क्षिप्रा बोरा की उपस्थित में पर्यटक निवास का उद्घाटन किया गया।

ग्राउंड फ्लोर में 30 डीलक्स रूम
सभी सुविधाओं से युक्त दो मंजिली पर्यटक निवास के ग्राउंड फ्लोर पर 30 डीलक्स रूम, 3 वीआईपी सूट, शानदार रेस्टोरेंट है। फर्स्ट फ्लोर पर 48 डीलक्स रूम है। यहां पर 8 बेडरूम है जबकि 2 कॉन्फ्रेंस हॉल है। कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रोजेक्टर सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। यहां पर 45 कवर्ड कार पार्किंग तैयार है। वाहन चालकों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। पर्यटक निवास के रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट शाकाहारी भाजन की व्यवस्था रहेगी। कमरे सस्ती कीमत पर पर्यटकों को उपलब्ध होगा। यह जानकारी प्रादेशिक व्यवस्थापक दीपक हरणे ने दी।