खुशखबरी! स्वतंत्रता दिवस पर शानदार साइकिल रैली

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  साइकिलों का शहर के रूप में पुणे शहर की होने वाली पहचान अब गायब हो रही है। उस पहचान को कायम रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 स्पर्धा का प्रचार और जनजागृति करने हेतु मनपा के साइकिल क्लब द्वारा भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।

शहर के विभिन्न हिस्सों से यह रैली निकाली जाएगी
इस रैली का शुभारंभ सुबह आठ बजे मनपा भवन से झंडा फहराने के बाद महापौर मुक्ता तिलक के हाथों होगा। मनपा भवन से रैली का शुभारंभ होने के बाद वह आगे इंजीनियरिंग कॉलेज चौक, जंगली महाराज रोड, बालगंधर्व रंगमंदिर, डेक्कन, लकड़ी पुल, तिलक चौक, तिलक रोड, अभिनव महाविद्यालय चौक, बाजीराव रोड, शनिवारवाड़ा रोड से होकर मनपा भवन में समाप्त होगी। मनपा आयुक्त सौरभ राव, अतिरिक्त मनपा आयुक्त बिपिन शर्मा, रुबल अग्रवाल, शांतनु गोयल, ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के प्रमुख ज्ञानेश्वर मोलक के साथ मनपा के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहेंगे। करीब 9 किलोमीटर लंबी इस रैली में 300 से अधिक साइकिल सवार शामिल होंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 स्पर्धा के संबंध में स्वच्छ पुणे-सुंदर पुणे का संदेश देने के साथ ही साइकिलों पर छोटे-छोटे संदेश के बोर्ड लगाए जाएंगे।