खुशखबरी! सोना-चांदी फिर हुआ ‘सस्ता’, जानें आज का भाव

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के कारण लगातार सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. आज (17 फरवरी) भी सोने-चांदी के भाव में कमजोरी दर्ज की गई. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम  सोने के भाव में 233 रुपए की गिरावट दर्ज हुई. इसी तरह 1 किलोग्राम चांदी का भाव भ लुढ़ककर 157 रुपये हो गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को सोने के भाव में 75 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी.

बताया जा रहा है कि सोने की घटती–बढ़ती कीमतों की एक वजह चीन में फैला कोरना वायरस भी है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, चीन में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम और उसके इलाज को लेकर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा आई खबर के बाद सोना-चांदी सस्ता हो गया है.

सोने की नई कीमतें (17th February 2020)- सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 41,798 रुपये से कम होकर 41,565 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,579 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.74 डॉलर प्रति औंस है.

चांदी के नए दाम (17th February 2020)-  सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 47,327 रुपये से लुढ़ककर 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.