Team India और फैंस के लिए खुशखबरी! इंग्लैंड दौरे के लिए फिट हुए KL Rahul

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – टीम इंडिया और केएल राहुल के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल राहुल इंग्लैंड दौरे के लिए फिट हो गए है। अब वह बेंगलुरू से चेन्नई पहुंचेंगे और यहां से चार्टर प्लेन से मुंबई पहुंचकर टीम के बाकी सदस्यों के साथ जुड़ेंगे। याद हो कि केएल राहुल का इंग्लैंड दौरे के लिए जब चयन हुआ था तो उनकी फिटनेस को लेकर सवाल था। आईपीएल में अपेंडिक्स की समस्या के चलते बीच में ही उन्हें बबल से बाहर जाना पड़ा था।

केएल राहुल के पेट का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि अगर केएल राहुल फिट होते हैं तो वो टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट हैं और मयंक अग्रवाल के साथ कार से चेन्नई पहुंचेंगे। बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार दोनों खिलाड़ी बेंगलुरू से चेन्नई पहुंचेंगे और यहां से मुंबई जाएंगे।

इसके बाद इंग्लैंड के साउथैंपटन के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड में भारतीय टीम 18 जून को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बेंगलुरू से चेन्नई पहुंचने के बाद जब दोनों ही खिलाड़ी चार्टर प्लेन से मु्ंबई पहुंचेंगे तो उनका कोरोना टेस्ट होगा और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों ही खिलाड़ी 24 मई से बायो बबल में जाएंगे और जरूरी क्वारेंटीन अवधि को पूरा करेंगे।