यात्रियों के लिए खुशखबरी, 50 स्पेशल ट्रेन होंगे शुरू

ऑनलाइन टीम- कोरोना महामारी काबू में आने के बद भारतीय रेलवे ने ट्रेन सेवा में ढील देने की शुरुआत कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन फिर से शुरू किया गया है। इसमे 50 ट्रेन के संचालन किया जाएगा। 25 जून सए गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस तक एक समर स्पेशल ट्रेन आरंभ की जा रही है। रेलवे द्वारा जारी लिस्ट में नई दिल्ली-कालका शताब्दी, नई-दिल्ली-देहरादून शताब्दी, नई दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली सराय रोहिल्ल-जम्मू तवी दुरंतो, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस शामिल है। यह सएवा एव जून से शुरू होगी।

केंद्रीय रेलवे मंत्री पियुष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। bit.ly/RestoredTrains वेबसाइट पर इस के बारे में और जानकारी मिलेगी। कोरोना की वजह सए बंद पड़ी गाड़ी अब एक बार फिर से दौड़ने के लिए तैयार है। इसमें कई एक्सप्रेस, मेल और सुपरफास्ट ट्रेन शामिल है। रेलवे की ओर से जारी लिस्ट में दुरंतो, नई दिल्ली- देहरादून, नई-दिल्ली-अमृतसर आदि कई ट्रेन हैं। रेलवे द्वारा समय-समय पर सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी जा रही है।