मुंबईकरों के लिए Good News, 1 अप्रैल से कम आएगा बिजली का बिल

मुंबई. ऑनलाइन टीम : कोरोनाकाल में यह भारी राहत देने वाली खबर हो सकती है। महंगाई के तड़के के बीच महंगी बिजली आग में घी डालने का काम कर रही थी, लेकिन मुंबई वालों के लिए  अच्छी खबर है। उन्हें अब कम बिजली बिल भुगतान करना पड़ेगा। बिजली कंपनियों  ने 1 अप्रैल से घरेलू और कमर्शियल इस्तेमाल की बिजली को सस्ता करने का फैसला किया है।

मालूम हो कि टाटा पावर के मुंबई में 7 लाख उपभोक्ता हैं, जबकि Adani Electricity के पास शहर में 2.7 मिलियन उपभोक्ता हैं। MERC के 2.6 करोड़ उपभोक्ता हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में बिजली दरों में 5 से 11 परसेंट तक की कटौती की गई है। ये दरें अगले पांच सालों के लिए लागू होंगी। मुंबई में कुल चार बिजली कम्पनियां सेवाएं दे रही हैं। इनमें टाटा पॉवर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर निजी कंपनियां हैं, जबकि बेस्ट और महावितरण सरकारी कम्पनियां हैं।

कंपनियों की बात-

– टाटा पावर ने अपने यूटिलिटी टैरिफ में ग्राहकों को 0-100 यूनिट के ब्रैकेट में 4 परसेंट की छूट देगी। टाटा पावर शहर में 0.7 मिलियन निवासियों को बिजली की आपूर्ति करता है।
-अडाणी इलेक्ट्रिसिटी  ने कम खपत वाले ग्राहकों के लिए टैरिफ में करीब 1 परसेंट की बढ़ोतरी की है। वहीं, अधिक खपत वाले कंज्यमूर्स जो कि 301-500 यूनिट की रेंज में बिजली खपत करते हैं, उन्हें 1 अप्रैल से सस्ती बिजली मिलेगी।
-महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन  के अनुसार,  जो ग्राहक महाराष्ट्र के भांडुप, मुलुंड, ठाणे, नवी मुंबई और अन्य हिस्सों में रहते हैं, उन्हें घरेलू इस्तेमाल की बिजली पर 2 परसेंट तक छूट मिलेगी।
-बृहंमुबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रासपोर्ट (BEST) के ज्यादातर ग्राहक कोलाबा, सायन, कफ परेड और माहिम में हैं। ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं को टैरिफ में 1 परसेंट की छूट मिलेगी। जो कि अगले वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी। लगातार पांचवें साल भी BEST महाराष्ट्र में सबसे सस्ती बिजली देना जारी रखेगा।