घर खरीदारों के लिए खुशखबरी! ‘यह’ कंपनी देने जा रही है बिना किसी फ़ीस के होम लोन, जानें

चेन्नई: समाचार ऑनलाइन-  घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब वे बिना किसी शुल्क के होम लोन पा सकते हैं, जिससे उनका ‘अपना घर’ होने का सपना पूरा हो सकता है. जी हां, देश की बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस उन्हें यह मौका देने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है वह होम लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी. बता दें कि कंपनी की यह विशेष स्कीम सिर्फ कुछ ही निर्धारित समयावधि के लिए है.   


जानें क्या है शर्तें-

इस बारे में जानकारी देते हुए LIC हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि, इस सुविधा का लाभ सिर्फ वे ही कस्टमर लें सकते,  जो नवंबर अंत तक होम लोन के लिए अप्लाई करेंगे और जिनका लोन दिसंबर अंत तक डिसबर्स्ड हो जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि ऐसे कस्टमर्स को पूरी प्रोसेसिंग फीस लौटा दी जाएगी.

जानकारी के अनुसार इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहक अधिकतम 30 साल के लिए होम लोन 8.35 फीसदी की ब्याज दर पर ले सकते हैं.

मिलेगी लाख रुपये की अतिरिक्त छूट- 

होम लोन लेने की सोच रहे ग्राहकों के लिए मोहंती ने एक और अच्छी खबर दी है. उन्होंने बताया किनए घर खरीदारों को होम लोन के ब्याज पर लाख रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.


55 
हजार करोड़ का लोन देने की योजना 

मोहंती ने  आगे बताया कि, LIC हाउसिंग फाइनेंस ने चालू वित्तीय वर्ष में 55,000 करोड़ रुपये के लोन देने की योजना है. पिछले साल कंपनी ने 48,000 करोड़ रुपये लोन दिया था. वहीं चालू वित्त वर्ष में कंपनी द्वारा अभी तक 26 हजार करोड़ रुपए के लोन बांटे जा चुके हैं.