खुशखबरी! सरकार के ‘इस’ निर्णय से बढ़ने वाली है ‘इन’ सबकी ‘In Hand Salary’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- सरकारी बैंक के कर्मचारियों के हाथ में जल्द ही बढ़कर वेतन आ सकता है. जी हां, यह खुशखबरी कर्मचारियों को जल्द ही मिल सकती है. बता दें कि सरकार बैंक में कार्यरत लगभग 8 लाख कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की योजना बना रही है. यह वेतन वृद्धि परफॉर्मेंस-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के रूप में होगी.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अगले वित्तीय वर्ष में सरकार, कर्मचारियों को वेतन के साथ-साथ परफॉर्मेंस-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) देने की योजना बना रही है.

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने दिया था प्रपोजल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) की सैलरी से संबंधित चर्चा करने कमेटी ने कुछ दिनों पहले PLI का प्रस्ताव दिया था, जिसे सैद्धांतिक तौर पर मंजूर कर लिया गया है. बता दें कि उक्त कमेटी के प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकिरण राय हैं.

मिली जानकारी के आधार पर बैंकों के वार्षिक रिजल्ट की घोषणा के बाद PLI को कैलकुलेट करने की संभावना है. बता दें कि सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी पर द्विपक्षीय समझौता हर 5 सालों में होता है. वर्तमान में भी वेतन वृद्धि को लेकर 11वें समझौते पर चर्चा जारी है.

वहीं IBA ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि PLI को वेतन में शामिल नहीं किया जाएगा. साथ ही इसने वेतन में 12 पर्सेंट की वृद्धि की मांग की है, जबकि बैंक यूनियंस कम से कम 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी चाहती है.

बता दें कि SBI सहित कई सरकारी बैंकों द्वारा पहले ही कई बार विशेष मापदंडों के आधार पर कर्मचारियों को रिवॉर्ड और इंसेंटिव देने की पेशकश की गई है.