खुशखबरी ! नौकरी करने वालों को अगले 7 दिनों में मिलेगी बड़ी खबर, EPFO  लेगा बड़ा फैसला 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  नौकरी करने वालो को अगले 7 दिन में खुश करने वाली खबर मिल सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ये ख़ुशी देने की दिशा में काम कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ खाता धारकों के ब्याज दरें 8. 65% करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. अगले 7 दिनों में यह नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. 
ईपीएफओ
ब्याज दरों पर एक नज़र 
वित्त वर्ष 2017-18 में ईपीएफ पर ब्याज दर 8. 55% थी. इसे बढाकर 8. 65% किया गया है. अगर नोटिफिकेशन जारी होता है तो ईपीएफ में जमा आपकी रकम पर वित्त वर्ष 2018-19 में 8. 65% ब्याज मिलेगा।
साल 2018-19 के लिए पीएफ पर 8. 65% ब्याज देने के बाद EPFO के पास 151 करोड़ रुपए से अधिक का सरप्लस बचेगा।
6 करोड़ से ज्यादा सक्रिय सदस्य  
EPFO  के 6 करोड़ से ज्यादा सक्रिय सदस्य है. यह संगठन 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रिटायरमेंट सेविंग को मैनेज करता है.