खुशखबरी! पेट्रोल पंप मालिक बनकर कमाएं लाखों रुपए, 22 नवंबर तक ऐसे कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पेट्रोल पंप खोलकर आप अगर बड़ी कमाई की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी पेट्रोल पंप खोलने के लिए कॉमर्शियल प्लॉट्स की ई-नीलामी करने जा रही है. यह योजना बुधवार 6 नवंबर से खुल गई है और 22 नवंबर तक चलेगी. ईएमडी के लिए 22 नवंबर तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है.

इस तरह लें नीलामी में भाग

अगर आपको नीलामी में हिस्सा लेना है तो सबसे पहले https://property.etender.sbi/SBI/  पर जाकर साइनअप करना होगा. इसके बाद पोर्टल के जरिए अपनी आईडी और पासवर्ड बनानी होगी. इसके बाद 22 नवंबर की शाम 5 बजे तक फीस जमा करनी होगी. 22 नवंबर के बाद कोई फीस नहीं ली जाएगी. सेक्टर 47, 50, 69, 72, 105, 108, 122, 137, 143ई, 155, 159 और 168द में कुल 14 प्लॉट की नीलामी पेट्रोल पंप खोलने के लिए होने वाली है.

ये है शर्तें

नोएडा अथॉरिटी के पास यह अधिकार होगा कि वह बिना कोई कारण बताए पेट्रोल पंप के लिए किसी भी प्लॉट को विड्राल कर सकती है. वह चाते हो प्लॉट के लिए सबसे ऊंची बोली को भी मान्य न करें. वहीं, वह किसी भी बड़े बिड को स्वीकार करे या रिजेक्ट कर दे या ऐन मौके पर नीलामी को आगे के लिए टाल दे.

सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के नियम बदले

बता दें कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए नियमों में सरकार ने थोड़ी ढील दी है. एन नियम के तहत अन्य कंपनियां भी पेट्रोल पंप खोलने के लिए डीलरशिप दे पाएगी. नए फैसले के तहत कुल 250 करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाली कंपनी भी पेट्रोल पंप खोल सकेगी.