खुशखबरी ! जमा करे केवल 121 रुपए और लड़की की शादी में मिलेगा 27 लाख, जानिए 

 

नई  दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अगर आप भविष्य की चिंता करते है तो आप इस चिंता को मिटा सकते है ।  क्योंकि LIC एक नई पॉलिसी लेकर आई है. बेटी के जन्म के बाद लोग उनके अच्छे भविष्य के लिए निवेश करते है`   इसके लिए  LIC  की एक ऐसी पॉलिसी है जो विशेष रूप से लड़कियों की शादी बनाई गई हैं ।   LIC की इस पॉलिसी का नाम कन्यादान योजना रखा गया है ।  यह पॉलिसी लेने के बादव अगर पॉलिसी शुरू करने वाले की मृत्यु हो जाती है तो इस पॉलिसी का प्रीमियम की परिवार की जरुरत परिवार को नहीं होगी और उन्हें 1 लाख रुपए दिए जायंगे। 25 वर्षों के बाद पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपए मिलेगा।

हर दिन जमा करे 121 रुपए और मिलेगा 27 लाख 
इस योजना में 121 रुपए रोज के हिसाब से भरने पर महीने में करीब 3600 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा। अगर कोई कम प्रीमियम या ज्यादा प्रीमियम जमा करना चाहता है तो उसके लिए भी प्लान है ।    इस पॉलिसी में आप 22 वर्ष तक प्रीमियम दे सकते है ।  पॉलिसी लेने के बाद अगर बीमाधारक की मौत हो जाती है तो पॉलिसी का पप्रीमियम भरने की कोई जरुरत नहीं है और हर वर्ष एक लाख रुपए मिलेगा।
दुर्घटना में मदद 
इसके अलावा 25 वर्ष पूरी होने के बाद पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपए मिलेगा। पिता की मौत के बाद परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए मिलेगा। दुर्घटना में पिता की मौत होने के बाद यह रकम 20 लाख रुपए दी जाएगी।