खुशखबरी ! उत्तर प्रदेश में होने जा रही है 42 हजार टीचरों की बंपर भर्ती…जानें प्रक्रियां

समाचार ऑनलाइन- टीचर बनने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एक सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है. शिक्षा जगत में करियर बनाने वाले इच्छुकों के लिए बोर्ड  4329 स्कूलों के लिए लगभग 42 हजार टीचरों की भर्ती करने जा रहा है. यह सभी भर्तियाँ प्रदेश से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा इस सन्दर्भ में संभावित कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस भर्ती प्रकिया (टीजीटी-पीजीटी) को पूरे होने में लगभग 2 साल का समय लग सकता है.

साल 2020 के अंत तक हो सकती है रिजल्ट की घोषणा

बोर्ड द्वारा जारी किए गए इस प्रस्तावित कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर में शिक्षक भर्ती संबंधी विज्ञापन निकला जाएगा. आवेदक 30 नवंबर तक आवेदन जमा करवा सकेंगे. आवेदन पत्रों को वर्गवार सूचीबद्ध करने के बाद मई 2020 में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा. साथ ही बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि दिसंबर 2020 तक रिजल्ट जारी किए जाएंगे.

यह होगा शिक्षक भर्ती का टाइम-टेबल

–    एड जारी होने की तिथि : अक्टूबर, 2019

–    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2019 तक

–    लिखित परीक्षा का समय : मई, 2020

–    प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा के 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे

–    आंसर-की जून, 2020 में होंगी जारी

–    आंसर-की के खिलाफ शिकायतों का निवारण अक्टूबर, 2020 तक किया जाएगा

बता दें कि योगी सरकार ने चुनाव जीतने से पहले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था. अब योगी सरकार के आने के बाद से माध्यमिक विद्यालयों के लिए यह पहली शिक्षक भर्ती होने जा रही है.