खुशखबरी! बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड 37 हजार से अधिक पदों पर कर रहा है शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें  

समाचार ऑनलाइन – एक शिक्षक के रूप में करियर बनाने वाले युवकों के लिए अपना सपना पूरा करने का समय आ गया है. क्योंकि बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) अपने यहां 37 हजार शिक्षक के पदों के लिए बंपर भर्तियाँ करने जा रहा है. इसके लिए  BSEB द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

अगर आप भी BSEB में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो जल्द आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 20 दिसंबर, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट की जा सकती है.

जानें विभिन्न पदों से जुड़ी जानकारियां…

महत्वपूर्ण तिथियां :
रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि : 20 दिसंबर, 2019
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 24 दिसंबर, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि : 24 दिसंबर, 2019
आवेदन पत्र का संपादन (केवल ऑनलाइन आवेदन पूरा करने वाले आवेदकों के लिए) – 25 दिसंबर 2019 से 26 दिसंबर 2019 (11:59 बजे) तक

माध्यमिक शिक्षक पात्रता एसटीईटी परीक्षा 2019

पदों का नाम :  पदों की संख्या
माध्यमिक विद्यालय-  25270
सीनियर सेकेंडरी स्कूल- 12065
कुल पदों की संख्या – 37,335

आवेदन शुल्क :

श्रेणीपेपर -I और पेपर -II के लिएपेपर -I और पेपर -II दोंनों के लिएशारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019
सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष/महिला)500 रुपये800 रुपये500 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन (पुरूष/महिला)300 रुपये500 रुपये300 रुपये

पदों का विवरण :
उच्चय माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11 एवं 12 पेपर-II) एस.टी.ई.टी परीक्षा के लिए

पदों का नाम :पदों की संख्या
विषयपद
अंग्रेजी2125
गणित2104
भौतिक2384
रसायन शास्त्र2221
प्राणी शास्त्र723
वनस्पति शास्त्र835
कंप्यूटर साईंस1673
कुल पद12065

पदों का विवरण :
माध्यमिक विद्यालय (वर्ग एवं 10 पेपर-I) एस.टी.ई.टी परीक्षा के लिए

पदों का नाम :पदों की संख्या
विषयपद
अंग्रेजी5054
गणित5054
विज्ञान5054
सामाजिक विज्ञान5054
हिन्दी3000
संस्कृत1054
उर्दू1000
कुल पद25270

आवेदन प्रक्रिया :
अगर आप इन मापदन्डों पर खरे उतरते हैं, तो आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द अप्लाई कर दें. ध्यान दें कि बताए नियमानुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए. किसी भी तरह की त्रुटी होने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

बता दें कि इन पदों पर पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी थी. लेकिन बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को आवेदन करने का यह दूसरा अवसर दिया जा रहा है.

visit : punesamachar.com